भोपाल: आज होगा प्रदेश का सबसे बड़ा मटकी फोड़ महोत्सव, सुनील शेट्टी और सवाई भट्ट होंगे शामिल

Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार (23 अगस्त) को भव्य आयोजन किया जा रहा है। भोपाल के करोंद में प्रदेश की सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता, जिसमें न केवल स्थानीय टीमें बल्कि अन्य जिलों से भी दर्जनों टीमों के शामिल होने की उम्मीद है। इस आयोजन में बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी और इंडियन आइडल फेम गायक सवाई भट्ट के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हो रहे हैं।
कृष्ण जन्मोत्सव की धूम
मटकी फोड़ महोत्सव भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं की स्मृति में मनाया जाता है, जिसमें युवाओं की टीमें मानव पिरामिड बनाकर ऊंचाई पर टंगी दही मटकी को फोड़ने का प्रयास करती हैं। करोंद चौराहे पर इस बार यह आयोजन पहले से कहीं अधिक भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है।
Bhopal: आज होगा सबसे बड़ा मटकी फोड़ महोत्सव, अभिनेता Suniel Shetty और Sawai Bhatt होंगे शामिल#cmmohanyadav #sunielshetty #sawaibhatt #bhopalnews #madhyapradeshnews #mpnews #madhyapradesh pic.twitter.com/zA71l9fWBx
— INH 24X7 (@inhnewsindia) August 23, 2025
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
इस बड़े आयोजन को देखते हुए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। करोंद चौराहे के आसपास के इलाकों में भारी वाहनों और यात्रियों वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। आमजन से अपील की गई है कि वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और अनावश्यक भीड़ से बचें।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
आयोजन स्थल पर पुलिस बल, वालंटियर्स और आपातकालीन सेवाएं तैनात रहेंगी। आयोजकों ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और दर्शकों के लिए बैठने व पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। असुविधा से बचने के लिए आप समय पर पहुंचें।
