भोपाल में बड़ी कार्रवाई: मछली परिवार पर शिकंजा, 3 मंजिला कोठी पर चला बुलडोजर

Bhopal Bulldozer Action
X

Bhopal Bulldozer Action

भोपाल के कॉलेज गर्ल्स दुष्कर्म-ब्लैकमेलिंग केस में बड़ा एक्शन। पुलिस प्रशासन ने मछली परिवार की 3 मंजिला कोठी पर चलवाया बुलडोजर। पढ़ें पूरी खबर

Bhopal Bulldozer Action: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई हुई। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने ड्रग तस्करी और दुष्कर्म के आरोपी यासीन और शाहवर मछली के परिवार की तीन मंजिला कोठी पर बुलडोजर चलवा दिया। बिल्डिंग की कीमत करीब 10 करोड़ आंकी गई है। पिछले दिनों फार्म हाउस में कार्रवाई की थी, जो 50 एकड़ में फैला है।

एसडीएम विनोद सोनकिया गुरुवार दोपहर पुलिस और नगर निगम अमले के साथ मौके पर पहुंचे। पहले कोठी का सामान खाली कराया फिर दो जेसीबी और एक पोकलेन मशीन लगाकर उसकी आलीशन बिल्डिंग गिरा दी। इस दौरान 400 पुलिसकर्मी तैनात रहे।

एक एकड़ में थी आलीशान कोठी

मछली परिवार की यह कोठी 6 हजार वर्ग फीट में बनी है। आसपास गार्डन व अन्य एरिया को मिलाकर पूरा मकान करीब एक एकड़ में बना है। प्रशासन ने इसकी सरकारी कीमत 10 करोड़ बताई है।

30 जुलाई को जोड़े 6 अवैध निर्माण

भोपाल प्रशासन ने 30 जुलाई को मछली परिवार के 6 अवैध निर्माण तोड़े थे। साथ ही हथाईखेड़ा स्थित कोठी सील कर दी थी। प्रशासन अब मछली परिवार की ऐसी संपत्तियां खंगाली जा रही हैं, जो अवैध हो या किसी से छीनी गई जमीन पर बनी हैं।

चाचा-भतीजा समेत 3 गिरफ्तार

मछली परिवार के खिलाफ यह कार्रवाई कॉलेज छात्राओं से जुड़े दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग केस के बाद हो रही हैं। इस मामले में पुलिस ने पहले शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन को गिरफ्तार किया। बाद में शारिक मछली को भी अरेस्ट कर लिया गया है।

50 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा

मछली परिवार की अवैध संपत्तियों पर लगातार एक्शन किया जा रहा है। 30 जुलाई को जिस फार्म हाउस में कार्रवाई हुई थी, वह 50 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना था। यहां फार्म हाउस, वेयर हाउस, फैक्ट्री और मकान भी तोड़ा गया। इसकी कीमत 100 करोड़ आंकी गई।

आलीशान फार्म हाउस को तोड़ा गया

मछली परिवार का यह फार्म हाउस बेहद आलीशान था। इसमें झूले, स्विमिंग पूल समेत शान-ओ-शौकत का हर महंगा मौजूद था। फार्म हाउस, कोठी, फैक्ट्री, मदरसा के बीच यहां सड़क के बीचोंबीच पाम के पेड़ लगे हैं। जबकि, हताईखेड़ा के अन्य इलाकों में कीचड़ से सनी सड़कें हैं। हताईखेड़ा डैम से 50-100 मीटर के दायरे में किया गया यह पूरा निर्माण अवैध था। कॉलोनी की सड़क डैम तक बनी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story