Bhopal: PWD के पूर्व चीफ इंजीनियर के 4 ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, जानें छापामारी में क्या-क्या मिला?

PWD के पूर्व चीफ इंजीनियर के 4 ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, जानें छापामारी में क्या-क्या मिला?
X
भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने PWD के पूर्व चीफ इंजीनियर GP मेहरा के ठिकानों पर छापा मारा। करोड़ों की संपत्ति, नकदी और सोना बरामद।

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के पूर्व चीफ इंजीनियर जी.पी. मेहरा (G.P. Mehra) के चार ठिकानों पर भ्रष्टाचार की जांच के तहत बड़ी कार्रवाई की है। इस छापामारी में करोड़ों रुपये की संपत्ति, सोना, चांदी, नकदी और जमीन-जायदाद से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

लोकायुक्त टीम ने यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के मार्गदर्शन में की। कार्रवाई अभी भी जारी है और मेहरा से जुड़ी अचल संपत्तियों, फिक्स डिपॉजिट (FD), शेयर और इंश्योरेंस दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

छापे में बरामद करोड़ों की संपत्ति

लोकायुक्त पुलिस को छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी और सोना-चांदी मिला। ओपल रेजेंसी स्थित फ्लैट से 26 लाख रुपये नकद, 2.649 किलो सोना (करीब ₹3.05 करोड़) और 5.523 किलो चांदी (₹5.93 लाख) बरामद हुई। वहीं मणिपुरम कॉलोनी स्थित आवास से ₹8.79 लाख नकद, ₹50 लाख के सोने-चांदी के आभूषण और ₹56 लाख की एफडी जानकारी मिली। इतनी बड़ी मात्रा में नकदी मिलने पर नोट गिनने की मशीनें मंगवानी पड़ीं।

फार्महाउस से मिला 17 टन शहद और 32 कॉटेज

लोकायुक्त टीम को नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर के ग्राम सैनी स्थित फार्महाउस से 17 टन शहद, 6 ट्रैक्टर, 32 निर्माणाधीन कॉटेज, 7 निर्मित कॉटेज, 2 मछली पालन केंद्र, 2 गौशालाएं और कई महंगे कृषि उपकरण मिले। मेहरा परिवार के पास फोर्ड एंडेवर, स्कोडा सलाविया, किया सोनेट और मारुति सियाज जैसी लग्जरी कारें भी पाई गईं।

के.टी. इंडस्ट्रीज में भी छापा

गोविंदपुरा स्थित के.टी. इंडस्ट्रीज में छापे के दौरान फैक्ट्री उपकरण, कच्चा और तैयार माल, और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए।

फैक्ट्री में रोहित मेहरा और कैलाश नायक की पार्टनरशिप की जानकारी सामने आई। यहां से ₹1.25 लाख नकद बरामद हुए।

भ्रष्टाचार के आरोपों में दर्ज हुआ केस

लोकायुक्त एसपी दुर्गेश राठौर ने बताया कि जांच में यह पाया गया कि जी.पी. मेहरा ने अपने कार्यकाल में वैध आय से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित की। उन्होंने ज्यादातर संपत्तियां अपने और परिवार के नाम पर खरीदीं। प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2) सहपठित 13(1)(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लोकायुक्त टीम की कार्रवाई

कार्रवाई में डीएसपी वीरेन्द्र सिंह, आशीष भट्टाचार्य, मंजू सिंह और बी.एम. द्विवेदी शामिल रहे। लोकायुक्त की टीम अब भी बैंक खातों, इंश्योरेंस और अन्य निवेशों की जानकारी जुटा रही है। सूत्रों के अनुसार, जब्त दस्तावेजों से और भी छिपी हुई संपत्तियों के खुलासे की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story