भोपाल: झपटमार गिरोह का पर्दाफाश, दो नाबालिग गिरफ्तार; 10 लाख का माल बरामद

भोपाल में झपटमार गिरोह का पर्दाफाश
भोपाल। राजधानी भोपाल में महिलाओं को टारगेट करने वाले शातिर झपटमार गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पिपलानी थाना पुलिस ने इसमें शामिल दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 10 लाख रुपए का चोरी का माल बरामद किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पिछले 6 माह से सक्रिय थे और चोरी की बाइक से वारदातों को अंजाम देते थे। दोनों ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 5 चेन स्नैचिंग की घटनाओं को कबूला है। इनमें पिपलानी क्षेत्र में चार और अवधपुरी इलाके में एक वारदात शामिल है।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
आरोपी बाइक से महिलाओं के पीछे पहुंचते और गले में पहनी सोने की चेन या मंगलसूत्र झपटकर फरार हो जाते थे।
- 20 मार्च को मोहनी परिसर गेट के पास महिला की चेन झपटी।
- 4 मार्च को रजत नगर मंदिर से लौट रही महिला को निशाना बनाया।
- मारुति अपार्टमेंट के पास भी एक महिला से चेन छीनी।
चोरी की गई बाइक कोलार इलाके से लाई गई थी, जिसका उपयोग आरोपी लगातार वारदातों में करते रहे।
पुलिस की कार्रवाई
लगातार बढ़ रही झपटमारी की घटनाओं पर सख्त एक्शन लेते हुए पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने टीम गठित करने के निर्देश दिए। एसीपी गोविंदपुरा अदिति बी. सक्सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने और बाइक की पहचान के बाद पुलिस ने सोमवार को दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सोने की चार चैन, एक मंगलसूत्र और चोरी की पैशन प्रो बाइक बरामद की। जब्त किए गए माल की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई है।
