Good News: भोपाल-इटारसी-बीना रेलखंड पर चौथी रेल लाइन की तैयारी तेज, रोजगार और कनेक्टिविटी बढ़ेगी

Bhopal Itarsi Beena rail line
X

भोपाल इटारसी बीना रेल लाइन का सर्वे शुरू

Railway News: भोपाल-इटारसी-बीना रेलखंड पर चौथी रेल लाइन के लिए सर्वे शुरू। यात्री और माल परिवहन को मिलेगा फायदा, रोजगार और कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी।

Railway News: भारतीय रेलवे ने भोपाल मंडल के अंतर्गत इटारसी-भोपाल-बीना रेलखंड पर चौथी लाइन बिछाने की योजना पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। इस परियोजना के तहत भूमि चिंहित करने का कार्य जारी है। ताकि रेल यातायात को सुचारु और भविष्य की जरूरतों के अनुरूप तैयार किया जा सके।

चौथी से मिलेगा स्थाई समाधान

इटारसी से लेकर बीना तक की मौजूदा तीन रेल लाइनें वर्तमान में यात्रियों और माल ढुलाई के बढ़ते दबाव को पूरी तरह संभालने में सक्षम नहीं हैं। यही कारण है कि इस खंड में ट्रेनों की गति और समयबद्धता प्रभावित होती रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, चौथी लाइन के निर्माण से ट्रैफिक का संतुलन बेहतर होगा, जिससे मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों दोनों का संचालन अधिक सुगम और समयबद्ध हो सकेगा।

सर्वे और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी

इस परियोजना का पहला चरण, यानी रूट सर्वेक्षण, इटारसी से भोपाल होते हुए बीना तक शुरू कर दिया गया है। सर्वे पूर्ण होते ही नियमानुसार भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही प्रारंभ होगी। रेलवे विभाग स्थानीय प्रशासन के सहयोग से यह सुनिश्चित करेगा कि भूमि स्वामियों को उचित और पारदर्शी मुआवजा प्रदान किया जाए।

कई जिलों को जोड़ेगा यह नया कॉरिडोर

इस चौथी लाइन का रूट मध्य प्रदेश के कई रणनीतिक और औद्योगिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जिलों नर्मदापुरम, सीहोर, रायसेन, भोपाल, विदिशा और सागर से होकर गुजरेगा। इन जिलों में रेलवे नेटवर्क का विस्तार यातायात, रोजगार और उद्योग के नए अवसर पैदा करेगा।

प्रभावी लॉजिस्टिक्स और क्षेत्रीय विकास की ओर कदम

परियोजना से न केवल ट्रेनों का संचालन बेहतर होगा, बल्कि माल गोदाम, लॉजिस्टिक्स हब और अन्य रेल अधोसंरचना के विकास को भी बल मिलेगा। इससे स्थानीय व्यवसायों को कनेक्टिविटी के नए विकल्प मिलेंगे और ट्रांसपोर्ट की लागत तथा समय में भी कमी आएगी।

स्थानीय रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

रेल लाइन के निर्माण, उसके बाद रखरखाव और संचालन जैसे चरणों में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को रोजगार अवसर उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही, परियोजना के माध्यम से आने वाले वर्षों में स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलने की संभावना भी जताई जा रही है।

भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी नवल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया, कि इटारसी से बीना खंड तक चौथी रेल लाइन के लिए सर्वे का काम प्रारंभ कर दिया गया है। सर्वे पूर्ण होने के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story