भोपाल: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

bhopal instagram friendship marriage fraud Case
X

भोपाल में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म का मामाल सामने आया है (फाइल फोटो)

भोपाल में इंस्टाग्राम पर दोस्ती का खौफनाक अंजाम, युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

प्रशांत शुक्ला, भोपाल। सोशल मीडिया पर दोस्ती करना एक युवती को भारी पड़ गया। भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में रहने वाली एक युवती के साथ इंस्टाग्राम पर बने रिश्ते ने उसकी जिंदगी को झकझोर दिया। आरोपी युवक ने पहले शादी का झांसा दिया और फिर होटल में ले जाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद लगातार कई बार दुष्कर्म करता रहा। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो उसने साफ इंकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे हुई जान-पहचान?

पुलिस के अनुसार, पीड़िता निजी नौकरी करती है। साल 2023 में उसकी इंस्टाग्राम पर तुसांक मेहरा नाम के युवक से पहचान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत बढ़ी और तुसांक ने युवती से शादी करने की बात कही। भरोसा जीतने के बाद वह युवती को होटल ले गया और वहां उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए।

शादी से मुकरा आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी बार-बार पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता रहा। जब युवती शादी की बात करती तो वह बहाने बनाने लगा और अंत में साफ इनकार कर दिया। इसके बाद हताश युवती अयोध्या नगर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी तुसांक मेहरा को गिरफ्तार कर लिया है। वह ड्राइवर है और कोलुआ गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story