MP Weather Update: ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड! भोपाल-इंदौर में कोल्ड वेव रेड अलर्ट; कई शहरों में पारा 7°C से नीचे

MP Weather Update: मौसम केंद्र ने भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के कई शहरों के लिए कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है।
X

मौसम केंद्र ने भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के कई शहरों के लिए कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। 

मौसम केंद्र ने भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के कई शहरों के लिए कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। उत्तर-पश्चिमी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। प्रदेश के मौसम के बारे में अधिक जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

एपी सिंह की रिपोर्ट-

MP Weather Update: भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में ठंड का असर तेजी से बढ़ा है। शहर में शाम ढलते ही सर्द हवाएं माहौल को और ठंडा कर देती हैं। मौसम केंद्र के अनुसार उत्तर की ओर से आने वाली तेज ठंडी हवाओं ने तापमान को काफी नीचे ला दिया है।

भोपाल रविवार को प्रदेश का चौथा सबसे ठंडा शहर रहा, जबकि नौगांव सबसे अधिक सर्द दर्ज हुआ। लगातार दूसरे दिन कोल्ड वेव का असर रहने से रात में लोगों को राहत नहीं मिल सकी।

भोपाल और इंदौर के लिए कोल्ड वेव अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार को भोपाल और इंदौर दोनों के लिए कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते ठंड बढ़ी है और यही रुख कुछ दिन और जारी रहने की संभावना है। दोनों शहरों में रात का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है, जिससे सुबह-शाम कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है।

हवाओं का रुख बदला, तापमान में गिरावट जारी

मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं सक्रिय हैं, जिससे प्रदेशभर में ठंडक बढ़ी है। बादल छाने और हटने का क्रम भी जारी रहेगा।

नौगांव रविवार को प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा जहां न्यूनतम तापमान 6.5°C दर्ज किया गया। पचमढ़ी में 7°C, शहडोल में 7.5°C, जबकि भोपाल और राजगढ़ में 8.2°C रिकॉर्ड किया गया। उमरिया में भी रात का पारा 8.9°C तक पहुंच गया।

पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ

जो पश्चिमी विक्षोभ शनिवार को पंजाब में सक्रिय था, वह अब हरियाणा की ओर बढ़ गया है। इसके प्रभाव से हवा का मौजूदा रुख स्थिर बना हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक हवा की दिशा में बड़ा बदलाव नहीं होता, तब तक ठंड का असर इसी तरह बना रहेगा।

अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना कम

मौसम केंद्र ने बताया कि कोल्ड वेव का असर आने वाले कुछ दिन और जारी रहेगा। भोपाल और इंदौर के साथ बैतूल, राजगढ़, छिंदवाड़ा, रीवा और मलाजखंड सहित करीब डेढ़ दर्जन जिलों में रात के तापमान में तेज गिरावट का अनुमान है। कई शहरों में पारा 9°C से भी नीचे जा चुका है, जिससे कड़ाके की ठंड का असर स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story