भोपाल: अवैध शराब बिक्री पर आबकारी की बड़ी कार्रवाई, 28 पर केस दर्ज

भोपाल: आबकारी विभाग ने बुधवार देर रात शहर के विभिन्न होटलों और ढाबों में चल रही अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। तीन अलग-अलग टीमों ने रायसेन रोड, केरवा रोड, बैरागढ़ और नीलबड़ क्षेत्र में छापेमारी करते हुए कई प्रतिष्ठानों से अवैध शराब बरामद की।
इस कार्रवाई के दौरान रौनक ढाबा, युवराज ढाबा, शामियाना रेस्टोरेंट, मित्रों ढाबा समेत कुल 10 से अधिक होटल और ढाबों पर छापे मारे गए। आबकारी अधिकारियों ने बताया कि इन प्रतिष्ठानों में बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
28 मामले दर्ज किए गए
जिला आबकारी नियंत्रक आरजी भदौरिया ने बताया कि इस अभियान में कुल 28 मामले दर्ज किए गए हैं और बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा। विभाग ने आम नागरिकों से भी ऐसे प्रतिष्ठानों की सूचना देने की अपील की है।