Bhopal News: 'आई लव मोहम्मद' विवाद के बीच कांग्रेस का 'आई लव राहुल गांधी' पोस्टर, बीजेपी बोली- राजनीतिक स्टंट

i love rahul gandhi poster Bhopal
X
भोपाल में कांग्रेस ने लगाया 'आई लव राहुल गांधी' पोस्टर, उत्तर प्रदेश से फैले 'आई लव मोहम्मद' विवाद के बीच मोहित संदेश। राजनीतिक हलकों में हलचल, देखें पूरा विवरण।

Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर शनिवार को बड़ा पोस्टर लगाया गया, जिस पर प्रमुखता से लिखा था "आई लव इंडिया, आई लव राहुल गांधी"। यह पोस्टर देशभर में छिड़े 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद के बीच आया है, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। कांग्रेस इसे 'मोहब्बत का संदेश' बता रही है, जबकि विपक्षी दल इसे राजनीतिक स्टंट करार दे रहे हैं।

पोस्टर किसने लगवाया?

यह पोस्टर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रवीण धौलपुरे ने लगवाया। धौलपुरे ने इसे व्यक्तिगत पहल बताते हुए कहा, "जब देश में नफरत फैलाई जा रही है, तब हमें मोहब्बत का जवाब मोहब्बत से देना चाहिए।" प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इसकी तारीफ करते हुए कहा, "राहुल जी ने साबित किया है कि नफरत के बाजार में भी मोहब्बत की दुकान चल सकती है।"

क्या है पोस्टर में

पोस्टर में राहुल गांधी की तस्वीर और प्रेरणादायक नारे लिखे गए हैं। इसका मुख्य संदेश "आई लव इंडिया, आई लव राहुल गांधी"- राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के मोहब्बत के संदेश को दर्शाता है। इसके साथ ही "जय बाबू, जय भीम, जय संविधान"- डॉ. बी.आर. अंबेडकर और संविधान के प्रति सम्मान। "नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान"- नफरत के खिलाफ मोहब्बत का प्रचार।

'आई लव मोहम्मद' विवाद का बैकग्राउंड

  • कानपुर (20 सितंबर): मुस्लिम समुदाय ने पैगंबर मोहम्मद के सम्मान में पोस्टर लगाए। कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध किया।
  • बरेली (26 सितंबर): जुमे की नमाज के बाद पोस्टर प्रदर्शन। पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
  • मऊ और अन्य जगहें: पथराव, गोलीबारी, और विभिन्न 'आई लव' पोस्टर – जैसे 'आई लव कॉन्स्टिट्यूशन', 'आई लव अखिलेश', 'आई लव महाकाल'।
  • भोपाल कनेक्शन: 26 सितंबर को ताजुल मस्जिद के बाहर 'आई लव मोहम्मद' स्टिकर। हिंदू संगठनों ने इसका जवाब 'आई लव महाकाल' पोस्टर से दिया।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

  • कांग्रेस: इसे संविधान और मोहब्बत का प्रतीक बता रही है। समर्थक इसे 'भारत जोड़ो यात्रा' की निरंतरता मान रहे हैं।
  • बीजेपी: प्रवक्ता ने कहा, "यह पोस्टर वॉर का हिस्सा है। कांग्रेस नफरत फैलाने वालों के साथ खड़ी हो गई है।"
  • अन्य दल: सपा और बसपा ने चुप्पी साधी, स्थानीय स्तर पर 'जय भीम' नारों के साथ समर्थन देखा गया।

क्या होगा इसका प्रभाव?

जानकार मानते हैं कि यह पोस्टर भोपाल की सियासत को गरमा सकता है, खासकर आगामी स्थानीय चुनावों के मद्देनजर। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर #ILoveRahulGandhi और #ILoveMuhammad जैसे हैशटैग वायरल हो रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story