हौसले को सलाम!:: हिमानी सिंह बनीं मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन 2025

भोपाल की हिमानी सिंह ने जीता मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन 2025 का खिताब।
मधुरिमा राजपाल, भोपाल।
सपनों को उम्र या जिम्मेदारियों की सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता! इस बात को एक बार फिर साबित किया है भोपाल की फिटनेस ट्रेनर हिमानी सिंह ने। हिमानी ने हाल ही में पुणे में आयोजित 'मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन 2025' ब्यूटी पेजेंट में गोल्ड कैटेगरी का खिताब अपने नाम किया।
29 जून को पुणे के हयात होटल में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश-विदेश से कुल 53 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बॉलीवुड अभिनेत्री तनिषा मुखर्जी और अभिनेता रोहित रॉय बतौर सेलिब्रिटी जज शामिल रहे। प्रतियोगिता में रैम्प वॉक, इंटरव्यू और क्वेश्चन-आंसर जैसे कई राउंड हुए, जहां हिमानी ने आत्मविश्वास और प्रभावशाली संवाद शैली के दम पर सभी को पीछे छोड़ा।
‘मिसेज एमपी’ बनने के बाद बढ़ा आत्मविश्वास
पत्रकारों से चर्चा करते हुए हिमानी ने कहा कि यह खिताब उनके लिए खास है, क्योंकि एक साल पहले ही वह ‘मिसेज मध्यप्रदेश’ का खिताब जीत चुकी हैं। उस अनुभव ने उन्हें इस राष्ट्रीय मंच के लिए और अधिक तैयार किया। उन्होंने कहा, “परिवार की जिम्मेदारियों के साथ भी अगर जुनून और आत्मविश्वास हो, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रह सकता।”
चुनौतियों से भरी रही तैयारी
हिमानी ने बताया कि पेजेंट की तैयारी आसान नहीं थी। उन्हें अपनी फिटनेस ट्रेनिंग के साथ ही ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए विशेष मेहनत करनी पड़ी। “मैंने हर राउंड की तैयारी खुद की, खुद को हर स्टेज पर साबित किया। इस सफर में परिवार का समर्थन मेरी सबसे बड़ी ताकत रहा,” उन्होंने कहा।
खास मेहमान रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान द पेजेंट इंडिया कंपनी की मध्यप्रदेश चैप्टर प्रमुख फराह अनवर, कला विशेषज्ञ हरिओम जटिया और दानिश विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने हिमानी की सफलता को महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरणादायक बताया।
