भोपाल हाट में क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी: राई के दाने और बाल पर बनी पेंटिंग्स ने लोगों का मन मोहा

X
भोपाल हाट में आयोजित क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी में देशभर के कलाकारों ने अपनी कला का जलवा बिखेरा। इस प्रदर्शनी में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने वाले शिल्प गुरु गोपाल प्रसाद की कलाकृतियां खासा आकर्षण का केंद्र रहीं।
मधुरिमा राजपाल, भोपाल
मिनिएचर पेंटिंग एक ऐसी पेंटिंग है, जिसे छोटे से छोटे पदार्थ पर किया जाता है। लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि राई के दाने और 5.3 एमएम मोटाई वाले बाल पर भी मिनिएचर पेंटिंग की जा सकती है। ऐसा ही कुछ कारनामा करके दिखाया है लिम्का बुक आफ रिकार्ड और इंडिया बुक आफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले शिल्प गुरु गोपाल प्रसाद का। इसके साथ ही गोपाल ने गोल्ड क्वाइल से राम दरबार सहित मुग्ल काल और राजपूताना राजा रानियों की भी एक से बढ़कर पेंटिंग बनाई हैं। जिनकी कीमत लाखों में है। गोपाल प्रसाद सहित देश के जाने माने आर्टिस्ट के स्टाल देखने को मिले भोपाल हाट में जारी क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी में।
