भोपाल: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, महिला तस्कर समेत तीन गिरफ्तार; 91.95 लीटर अवैध शराब जब्त

bhopal Excise liquor raid smuggler Rekha Singh arrest
X

आबकारी विभाग ने महिला तस्कर रेखा सिंह को गिरफ्तार किया।

भोपाल में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई में महिला तस्कर समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 91.95 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। जानिए किन-किन इलाकों में हुई रेड।

Bhopal News: भोपाल में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला तस्कर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान कुल 91.95 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसमें कई महंगे ब्रांड की बोतलें शामिल हैं।

सबसे बड़ी कार्रवाई कैलाश नगर में हुई, जहां महिला शराब तस्कर रेखा सिंह के घर छापेमारी की गई। मौके से लाखों रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेज़ी शराब बरामद हुई। विभाग को सूचना मिली थी कि रेखा सिंह लंबे समय से अवैध शराब की तस्करी कर रही थी।

इसके अलावा आज़ाद नगर मंडी स्थित कुख्यात बदमाश बबलू राय की दुकान पर भी रेड डाली गई, जहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई। बबलू राय पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

तीसरी दबिश सिंगारचोली इलाके में दी गई, जहां से एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भी बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई।

तीनों मामलों में आबकारी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। आबकारी विभाग ने साफ किया है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story