भोपाल: अतिक्रमण पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई, अवैध मकान-दुकानें तोड़ी गईं

वहीद खान, भोपाल।
शहर में नगर निगम के अमले ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रो में पसरे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान शाहपुरा क्षेत्र में बने अवैध मकान पर बुलडोजर चलाया गया तो, वहीं 20 से अधिक क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर पसरे अतिक्रमण को तोड़ा गया।
निगम अमले ने सोमवार को सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य शिकायतों के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई की है। अमले ने ईश्वर नगर शाहपुरा में अवैध तरीके से बने एक मकान को तोड़ा तो वहीं ऐशबाग क्षेत्र में एक अवैध रूप से बनी दुकान को तोड़ने की कार्रवाई की है।
इसके अलावा अमले ने बाग मुगालिया, नर्मदापुरम मार्ग, दानिश नगर, एमपी नगर, मानसरोवर कांप्लेक्स, केके प्लाजा, शाहपुरा, बैरागढ़, आशाराम तिराहा, रायल मार्केट, लालघाटी, शाहजहांनाबाद, बुधवारा, चार बत्ती चौराहा, जुमेराती गेट, ऐशबाग, कोलार रोड, ललिता नगर, चूना भट्टी क्षेत्रों में अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई करते हुए दुकानों के बाहर रखा सामान, अवैध रूप से पार्क किए गए चार पहिया वाहन, सब्जी की दुकान, बकरे की खालों को हटाते हुए चार ठेले, एक पटला, बांस-बल्ली जब्त किए हैं।