भोपाल में बिजली चोरी का खुलासा: पुराने मीटरों में छेड़छाड़ से लाखों की चोरी, कंपनी ने वसूले करोड़ों रुपये

bhopal Bijli Chori old meters nabl lab report
X

bhopal Bijli Chori News (फाइल फोटो)

एनएबीएल लैब की रिपोर्ट के मुताबिक 2,430 से ज्यादा पुराने मीटरों में रेजिस्टेंस और छेड़छाड़ से बिजली चोरी की गई है। कंपनी ने इन गड़बड़ियों पर 4.92 करोड़ रुपये से अधिक की बिलिंग की।

सचिन सिंह बैस, भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्मार्ट मीटर की स्थापना के दौरान पुराने मीटरों की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। एनएबीएल लैब की रिपोर्ट के मुताबिक 2,430 से ज्यादा पुराने मीटरों में रेजिस्टेंस और छेड़छाड़ से बिजली चोरी के मामले सामने आए। कंपनी ने इन गड़बड़ियों पर 4.92 करोड़ रुपये से अधिक की बिलिंग की है, जिसमें से 1,439 उपभोक्ताओं ने चोरी मानकर 2.45 करोड़ रुपये कंपनी को जमा भी कर दिए।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अब तक 3.35 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर स्थापित कर चुकी है। स्मार्ट मीटर की स्थापना के दौरान कंपनी द्वारा पुराने मीटरों को बदला जा रहा है और उपभोक्ता परिसरों में नए स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा रहे हैं।

दो करोड़ 45 लाख की वसूली

कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के परिसर से निकाले गए ऐसे 2 हजार 430 मीटरों में तकनीकी खराबी कर रेजिस्टेंस या अन्य छेड़छाड़ की गड़बड़ी पकड़ी गई है। ये गड़बड़ी कंपनी की एनएबीएल मान्यता प्राप्त मीटर टेस्टिंग लैब में पकड़ी गई है। इन गड़बड़ी वाले आरोपी उपभोक्ताओं पर कंपनी द्वारा 4 करोड़ 92 लाख से अधिक की बिलिंग की गई है और इसमें से 1 हजार 439 मामलों में उपभोक्ताओं द्वारा मीटर में गड़बड़ी की बात स्वीकार कर 2 करोड़ 45 लाख से अधिक की राशि कंपनी के खाते में जमा कराई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story