Bhopal Power Cut: भोपाल में 4 जुलाई को 5 घंटे तक बिजली कटौती, जानिए किन इलाकों में बंद रहेगी विद्युत सप्लाई

Bhopal power cut today, Bhopal power cut, power cut list Bhopal, Bhopal power cut on 26 June, भोपाल बिजली कटौती, 26 जून बिजली कट
X

Bhopal Power Cut : भोपाल बिजली कटौती 26 जून 2025, 60 इलाकों में नहीं रहेगी सप्लाई। 

bhopal Power Cut: भोपाल के कई इलाकों में शुक्रवार 5 जुलाई को 1 से 5 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली कंपनी ने यह शेड्यूल जारी किया है। जानिए किस समय कहां कटौती होगी।

Bhopal Power Cut today : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार, 4 जुलाई को सुबह से दोपहर तक कई इलाकों में बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। बिजली कंपनी द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, यह कटौती मेंटेनेंस के चलते की जा रही है। लगभग 20 प्रमुख इलाकों में 1 से 5 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPCZ) द्वारा मेंटेनेंस और सुधार कार्यों के लिए यह कटौती का यह निर्णय लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा और निर्वाध विद्युत सप्लाई के लिए मेंटीनेंस जरूरी है।

बिजली कटौती का समय और प्रभावित क्षेत्र

समय

प्रभावित क्षेत्र

सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक

सुमित्रा परिसर, बांसखेड़ी, सौम्या एवर ग्रीन, शिव जानकी वाटिका, सिग्नेचर ग्रीन, 610 क्वार्टर, फॉरच्यून कॉलोनी व आसपास

सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक

ग्लोबल पार्क सिटी कॉलोनी, संत आसाराम फेस-3, सेंचुरी स्काई

सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक

स्वर्ण कुंज, नर्मदा अपॉर्टमेंट, रजत गोल्डन व आसपास

सुबह 11:00 से दोपहर 12:00 बजे तक

रापड़िया व आस-पास

दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक

एलआईजी-1, बीडीए कॉलोनी व आसपास

जनता के लिए सुझाव

बिजली कटौती को देखते हुए विद्युत कंपनी ने नागरिकों से पूर्व तैयारी करने की अपील की है। कहा, निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति के लिए यह कटौती जरूरी है। इसलिए उपभोक्ता सहयोग बनाए रखें।

  • फोन, लैपटॉप, पावर बैंक चार्ज कर लें।
  • घरों और दुकानों में जरूरी उपकरणों का उपयोग सुबह 9 बजे से पहले कर लें।
  • जिन इलाकों में RO या पानी की मोटर है, वहां पानी पहले ही स्टोर कर लें।
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सर्ज सेफ्टी में रखें।

Bhopal Power Cut: मेंटेनेंस की नियमित प्रक्रिया
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि यह मेंटेनेंस हर 15-20 दिन में अलग-अलग ज़ोन में किया जाता है। ताकि ट्रांसफॉर्मर की सफाई, लाइन चेकअप, लो-टेंशन सप्लाई का सुधार समय पर किया जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story