Bhopal Power Cut 7 July: भोपाल में 7 जुलाई को कहां कितनी बंद रहेगी बिजली? देखें विद्युत कटौती का शेड्यूल

Bhopal power cut: 16 जुलाई को भोपाल के किन इलाकों में होगी बिजली कटौती? देखें शेड्यूल
X

Bhopal power cut: 16 जुलाई को भोपाल के किन इलाकों में होगी बिजली कटौती? देखें शेड्यूल  

Power Cut Bhopal: भोपाल के 25 इलाकों में मंगलवार (7 July) को 3 से 6 घंटे बिजली कटौती होगी। जानिए आपके क्षेत्र में कितनी देर रहेगी बिजली बंद।

Bhopal power cut schedule Tuesday : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार (7 जुलाई) को 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। करना पड़ेगा। बिजली वितरण कंपनी द्वारा घोषित शेड्यूल के अनुसार, भोपाल के 25 से ज्यादा इलाकों में बिजली सप्लाई अस्थायी रूप से बंद रहेगी। उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि अपने जरूरी काम तय समय से पहले निपटा लें। ताकि, असुविधा न हो।

मेंटेनेंस कार्य के कारण कटौती
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि, बिजली कटौती प्लांट और ट्रांसफॉर्मर में जरूरी मेंटेनेंस और लाइन सुधार के लिए की जा रही है। भविष्य में परेशानियों से बचने के लिए समय पर यह रखरखाव जरूरी है।

Bhopal power cut: भोपाल बिजली कटौती शेड्यूल 7 जुलाई 2055

बिजली कटौती का शेड्यूल

समय

बिजली कटौती वाले क्षेत्र

सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक

3 घंटे

न्यू मार्केट, 74 बंगला, टीन शेड एवं आसपास के क्षेत्र

सुबह 10 :00 से दोपहर 2 :00 बजे तक

4 घंटे

कमल नगर, जैन कॉलोनी, डेयरी स्टेट, बरखेड़ी खुर्द, शारदा विहार, केरवा पंप क्षेत्र, गैस राहत कॉलोनी, लाल क्वार्टर, सिल्वर स्टेट, पटेल नगर, ईशान कॉम्प्लेक्स, ओमेगा कॉलोनी एवं आसपास

सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक

5 घंटे

सन सिटी, इंद्र विहार, आदित्य एवेन्यू, दाता कॉलोनी, हज हाउस एवं आसपास के क्षेत्र

सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक

6 घंटे

जेके रोड, नया पुरा, राजीव रोशरी, ओम शिव नगर, मुंशी प्रेम कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र

भोपाल के नागरिकों को सलाह

भोपाल वासियों को सलाह है कि बिजली कटौती के तय शेड्यूल से पहले मोबाइल, लैपटॉप, इन्वर्टर की बैटरी चार्ज कर लें। पानी की व्यवस्था करके रखें, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां मोटर से पानी भरा जाता है। ऑफिस, स्कूल, अस्पताल जैसे संस्थानों में बैकअप पावर की व्यवस्था करें। इलेक्ट्रिक उपकरण बंद कर दें ताकि लोड बढ़ने पर फॉल्ट से बचा जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story