भोपाल में ई-रिक्शा बैन से बवाल: कांग्रेस ने बताया 'आजीविका पर हमला', ड्राइवरों का जोरदार प्रदर्शन

ई-रिक्शा चालकों का भोपाल में विरोध प्रदर्शन करते हुए चित्र
X

ई-रिक्शा चालकों का भोपाल में विरोध प्रदर्शन करते हुए चित्र

भोपाल में ई-रिक्शा बैन के खिलाफ चालकों और कांग्रेस ने किया प्रदर्शन। फैसले को बताया मनमाना, जानिए कौन-कौन से रूट्स पर लगा प्रतिबंध?

Bhopal Congress Protest E-Rickshaw : भोपाल के वीआईपी रूट्स पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित किए जाने से लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। बुधवार, 23 जुलाई को 500 से अधिक ई-रिक्शा चालक कांग्रेस नेताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने इस फैसले को गरीबों की आजीविका पर हमला बताया है।

कांग्रेस ने भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से इस आदेश को तुरंत वापस लिए जाने की मांग की है। कहा कि आदेश वापस न लिया गया तो ई रिक्शा चालकों के साथ मिलकर कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने उठाए सवाल

कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ई-रिक्शा चालकों को लेकर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। कहा, ज़िला प्रशासन ने अचानक ई-रिक्शा बंद कर दिए हैं। उन्हें चुनिंदा रूट्स पर ही चलने को कहा गया है। इस फैसले पर पुर्नविचार किया जाना चाहिए। जिस समय इन लोगों ने रिक्शा खरीदा प्रशासन ने अनुमति दे दी। अब उनकी आजीविका पर हमला किया जा रहा है।

Bhopal के इन रूट्स पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित

  1. राजभवन से पॉलीटेक्निक क्रॉसिंग
  2. पॉलीटेक्निक क्रॉसिंग से स्टेट हैंगर
  3. बोट क्लब क्षेत्र
  4. हमीदिया रोड
  5. अल्पना से भोपाल टॉकीज
  6. एपेक्स बैंक से रोशनपुरा
  7. लिंक रोड-1
  8. बोर्ड ऑफिस चौराहा से एपेक्स बैंक
  9. कातजू अस्पताल तिराहा से रंगमहल तिराहा
  10. वंदे मातरम् से 10 नंबर स्टॉप
  11. 10 नंबर स्टॉप से नेशनल हॉस्पिटल
  12. 10 नंबर मार्केट से रोशनपुरा फ्लाईओवर

पहले स्कूल अब आम यात्रियों के लिए ई रिक्शा प्रतिबंधित

भोपाल कलेक्टर ने 19 जुलाई को स्कूली बच्चों को ई-रिक्शा से लाने-ले जाने पर रोक लगाई थी। दो दिन बाद शहर के वीआईपी रूट्स पर ई-रिक्शा चलाने पर पूरी तरह रोक लगा दी। सोमवार से ये निर्देश प्रभावी हो गए हैं। हालांकि, बुधवार को भी कई इलाकों में ई-रिक्शा से बच्चों को स्कूल ले जाते देखा गया।

नाबालिग और अप्रशिक्षित चालक पुलिस की चिंता

भोपाल पुलिस ने इस संबंध में बताया कि शहर में फिलहाल 12,500 ई-रिक्शा पंजीकृत हैं। कई ड्राइवर नाबालिग या बिना प्रशिक्षित हैं। वह तेज़ रफ्तार में वाहन चलाते हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। खासकर जब स्कूल बच्चों को ले जाया जा रहा हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story