इंदौर जल त्रासदी के बीच भोपाल में अलर्ट: नगर निगम अध्यक्ष ने किया दावा -यहां पानी पूरी तरह सुरक्षित

Bhopal Nagar Nigam Water safety Indore tragedy
X

इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि भोपाल में सप्लाई किया जा रहा पानी पूरी तरह स्वच्छ और सुरक्षित है।

इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद भोपाल नगर निगम ने राजधानी के लोगों को राहत दी है। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि भोपाल में सप्लाई किया जा रहा पानी पूरी तरह स्वच्छ और सुरक्षित है। शहरभर में पानी की सैंपल जांच और सघन निगरानी की जा रही है।

भोपाल। इंदौर में दूषित पेयजल आपूर्ति के कारण 15 लोगों की मौत की दुःखद घटना के बाद प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी लोगों के मन में पानी की गुणवत्ता को लेकर स्वाभाविक चिंता पैदा हो गई है। इसी पृष्ठभूमि में भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि राजधानी में सप्लाई किया जा रहा पेयजल पूरी तरह से साफ, स्वच्छ और सुरक्षित है। किशन सूर्यवंशी ने कहा कि भोपाल नगर निगम की जिम्मेदारी है कि शहर के हर नागरिक को शुद्ध और सुरक्षित पीने का पानी मिले और इस जिम्मेदारी को निभाने में कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि जल आपूर्ति व्यवस्था की नियमित निगरानी की जा रही है, पाइपलाइनों और वितरण तंत्र का रखरखाव लगातार किया जा रहा है तथा पानी की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच भी की जाती है।

इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी स्तर पर दूषित पानी लोगों तक न पहुंचे और स्वास्थ्य से जुड़ा कोई खतरा उत्पन्न न हो। उन्होंने इंदौर की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां जो कुछ हुआ, उसे नगर निगम ने एक चेतावनी और एहतियात के रूप में लिया है। इसी कारण प्रशासनिक टीम को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम की टीमें शहर के अलग-अलग इलाकों से पानी के सैंपल लेकर उनकी जांच कर रही हैं, ताकि अगर कहीं भी कोई कमी, तकनीकी खराबी या गुणवत्ता से जुड़ी समस्या सामने आती है, तो उसे तुरंत सुधारा जा सके।

उन्होंने कहा कि समस्या को छुपाने या नजरअंदाज करने के बजाय उसे समय रहते पहचानकर ठीक करना प्रशासन की प्राथमिकता है। किशन सूर्यवंशी ने कहा, हम पूरी तरह सतर्क हैं। शनिवार को जारी एक एक वीडियो में वह कहते दिखाई देते हैं, भोपाल में इंदौर जैसी स्थिति कभी नहीं बन सकती। नगर निगम पूरी तरह सतर्क और सभी सावधानी वाले क्षेत्रों पर सघन निगरानी कर रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अगर कहीं पानी की गंध, रंग या स्वाद में बदलाव महसूस हो तो तुरंत नगर निगम को सूचना दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

(एपी सिंह की रिपोर्ट)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story