रिश्वत, अय्याशी, विदेश यात्राएं: डिप्टी कलेक्टर सिराज मंसूरी पर पत्नी नें लगाए गंभीर आरोप; इंदौर-उज्जैन में शिकायत

उज्जैन: डिप्टी कलेक्टर सिराज मंसूरी के खिलाफ शिकायत करती उनकी पत्नी तबस्सुम बानो।
Deputy Collector Siraj Mansoori: भोपाल में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद सिराज मंसूरी पर उनकी पत्नी तबस्सुम बानो ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मंगलवार (23 सितंबर) को उज्जैन कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनसुनवाई में अपना दर्द बयां किया। बताया कि उनके पति सिराज मंसूरी न सिर्फ ओहदे का दुरुपयोग करते हैं, बल्कि रिश्वतखोरी और अय्यासी जैसी गतिविधियों में लिप्त हैं।
मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक, तबस्सुम बानो ने खुद की जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा, पति लगातार धमकियां दे रहे हैं, लेकिन पुलिस शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करती।
तबस्सुम बानो ने किए गंभीर खुलासे
- तबस्सुम बानो ने एसडीएम लक्ष्मीनारायण गर्ग को साक्ष्य सौंपते हुए बताया कि सिराज के साथ उनका निकाह 2008 में हुआ था। उन्होंने बताया कि मेरे पति सिराज मंसूरी ने नौकरी के दौरान भ्रष्ट तरीके से अपार संपत्ति अर्जित की है।
- तबस्सुम बानो के मुताबिक, मंसूरी ने न सिर्फ बिना अनुमति थाईलैंड, इराक, दुबई जैसी जगहों की विदेश यात्राएं कीं, बल्कि कई बार उन्होंने दूसरी महिलाओं के साथ संबंध बनाने की कोशिश भी की है।
- तबस्सुम बानो ने बताया कि पति से अनबन के चलते 2023 में मायके (जालौन, यूपी) लौट गईं थीं। इसके बाद मंसूरी ने मुझे और मेरे परिवार को झूठे केस में फंसा दिया।
- तबस्सुम बानो ने यह भी कहा कि मंसूरी के पासपोर्ट और कार्यकाल की निष्पक्ष तरीके से जांच कराई जाए तो उनके खिलाफ कई गंभीर गड़बड़ियां उजागर हो सकती हैं।
लोकायुक्त में पहले से दर्ज है रिश्वत केस
गौरतलब है कि डिप्टी कलेक्टर मंसूरी पर पहले भी उज्जैन में एसडीएम रहते समय रिश्वत लेने का केस दर्ज हुआ था। सितंबर 2024 में लोकायुक्त ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसके बाद उन्हें भोपाल स्थानांतरित कर दिया गया।
पुलिस और प्रशासन पर भी सवाल
तबस्सुम बानो का कहना है कि उन्होंने पहले भी इंदौर में जनसुनवाई में शिकायत की थी, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा, मेरे पास सारे सबूत हैं, फिर भी पुलिस मेरी सुनवाई नहीं कर रही। मैं अब डरी हुई हूं।
फोटो और वीडियो साक्ष्य भी सौंपे
तबस्सुम बानो ने जनसुनवाई में फोटो और वीडियो साक्ष्य भी सौंपे हैं। फिलहाल, प्रशासन ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है और पुलिस से विधिवत शिकायत करने की सलाह दी है।
मंसूरी के खिलाफ कहां कहां शिकायत?
तबस्सुम बानो पहले जिला पंचायत सीईओ से मिलीं। यहां से उन्हें एसडीएम और तहसीलदार के पास भेजा गया। वह उज्जैन और इंदौर दोनों जगह शिकायत कर चुकी हैं।
