Cyber crime: फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से ठगी की कोशिश, विश्वविद्यालय के कुलगुरु की फोटो लगाकर बनाया निशाना

सोशल मीडिया पर ठग अब नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने में जुटे हैं। भोपाल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी की फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से ठगी की कोशिश की गई।
कुलगुरु ने खुद फेसबुक पोस्ट के जरिए इस मामले की जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा- “मेरे नाम से कुछ फर्जी व्यक्ति विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों पर संपर्क कर पैसे की मांग कर रहे हैं। इन जैसों का मुझसे कोई संबंध न था, न है। भगवान दुष्टों से सबको दूर रखे।”
सोशल मीडिया पर ठगी का नया जाल
यह घटना इस बात की याद दिलाती है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अब ठगों का आसान शिकार बनते जा रहे हैं। लोग प्रतिष्ठित व्यक्तियों की फोटो, नाम और प्रोफाइल का दुरुपयोग कर विश्वास जीतते हैं और पैसों की मांग करते हैं। भोपाल नगर निगम कमिश्नर के नाम से भी पहले इस तरह का फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास किया जा चुका है।
कुलगुरु की अपील – सतर्क रहें, कोई जानकारी साझा न करें
कुलगुरु तिवारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें। उन्होंने कहा, “कृपया सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की जानकारी या लेनदेन न करें। नज़र हटी, दुर्घटना घटी।”
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की सलाह
साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि किसी का नाम या फोटो इस्तेमाल करते हुए संदिग्ध अकाउंट दिखे तो तुरंत Cyber Crime Portal (cybercrime.gov.in) या 100 नंबर पर इसकी शिकायत करें।
