इंदौर-रायसेन को बड़ी सौगात: मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र के बीच बनेगा विशेष धार्मिक पर्यटन सर्किट, जानें मोहन कैबिनेट के प्रमुख निर्णय

MP Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच विशेष धार्मिक पर्यटन सर्किट विकसित किया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार (13 मई) को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। बताया कि पर्यटन सर्किट से एमपी और महाराष्ट्र के ज्योतिर्लिंगों के बीच कनेक्टविटी बढ़ेगी।
मोहन कैबिनेट मंगलवार को कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया, पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार के साथ तापी बेसिन मेगा रीचार्ज परियोजना के लिए एमओयू हुआ है। इस दौरान मध्यप्रदेश के दोनों ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर और श्री ओंकारेश्वर को महाराष्ट्र के ज्योतिर्लिंग श्री त्र्यंबकेश्वर, श्री भीमाशंकर और श्री घृष्णेश्वर से जोड़कर धार्मिक पर्यटन सर्किट विकसित करने का निर्णय लिया गया है।
कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी --- "तापी बेसिन मेगा रीचार्ज" परियोजना के एम.ओ.यू के अवसर पर मध्यप्रदेश के दोनों ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर और श्री ओंकारेश्वर को महाराष्ट्र के ज्योतिर्लिंग श्री त्र्यंबकेश्वर, श्री भीमाशंकर और श्री घृष्णेश्वर से जोड़कर… pic.twitter.com/I5ey02vw9V
— Jansampark MP (@JansamparkMP) May 13, 2025
मोहन कैबिनेट के मुख्य निर्णय
- हाथियों से जनजीवन को बचाने के लिए 47 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी गई है। किसानों को इसके लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।
- ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज प्रोजेक्टस से दोनों राज्यों के बीच रोजगार, व्यापार, सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महाराष्ट्र स्थित लोकमाता अहिल्या बाई का जन्म स्थली को डेवलप किया जाएगा।
- इंदौर इंदौर के राजवाड़ा में 20 मई को कैबिनेट बैठक होगी। इसमें मंत्रिमंडल के सामने विजन-2047 का प्रस्तुतीकरण होगा।
- इंदौर की मैरियट होटल में 16 मई को रीजनल ग्रोथ कॉन्क्लेव और मैनमेड टेक्निकल टेक्सटाइल एक्सपो आयोजित किया जाएगा।
- बेंगलुरु में 14 मई को
- सीएम मोहन यादव अर्थ मोर्स लिमिटेड परियोजना में भाग लेंगे। इस परियोजना के तहत 1800 करोड़ का निवेश होगा।
- रायसेन के गोहरगंज में मेट्रो रेल के कोच बनाए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई।
- खेलो इंडिया यूथ गेम्स में एमपी का अच्छा प्रदर्शन रहा है। 9 स्वर्ण, 5 रजत , 10 कांस्य समेत कुल 24 पदक के साथ 6वें स्थान रहा है। पिछले 10 सालों में मध्यप्रदेश ने खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया।