Bhopal Suicide Case: कमरे में फंदे से लटकी मिली 10वीं की छात्रा, माता-पिता और दादा की मौत से दुखी होकर दे दी जान

भोपाल आत्महत्या समाचार, 10वीं छात्रा आत्महत्या, भोपाल रातीबढ़ डिप्रेशन केस, भोपाल छात्रा सुसाइड 2025, कक्षा 10 सुसाइड खबर भोपाल, Bhopal suicide news, 10th student suicide
X

प्रतीकात्मक फोटो।

भोपाल के रातीबढ़ में 10वीं की छात्रा ने शुक्रवार को आत्महत्या की। परिजनों की मौत से डिप्रेशन में थी। पुलिस जांच में जुटी, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

Bhopal Suicide Case : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रातीबढ़ थाना क्षेत्र में दर्दनाक घटना सामने आई है। गुरुवार 26 जून 2025 को यहां एक 15 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, वह 10वीं क्लास पढ़ती थी। माता-पिता और दादा-दादी के निधन के बाद से काफी डिप्रेशन में थी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि घटना रातीबढ़ थाना क्षेत्र के सुरभि कॉलोनी की है। यहां अपनी दादी और छोटे भाई के साथ रहने वाली भूमिका भौसले पुत्री कमलेश भौसले पारिवारिक दुखों के चलते तनाव में थी। पारिवारिक त्रासदी ने उसे मानसिक रूप से इतना कमजोर कर दिया कि फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।

भूमिका के पिता कमलेश भौसले की 2017 में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इसके बाद 2021 में मां ने भी कैरोसिन डालकर आत्मदाह कर लिया था। 2024 में उसके दादा का बीमारी के चलते निधन हो गया। इन घटनाओं के बाद से भूमिका काफी सदमे में थी।

डिप्रेशन और चिड़चिड़ापन बढ़ा
परिवार के सदस्यों के मुताबिक, भूमिका बीते कुछ समय से चिड़चिड़ी और गुमसुम रहने लगी थी। वह एक निजी स्कूल में कक्षा दसवीं की छात्रा थी और पढ़ाई में भी रुचि कम होती जा रही थी।

गुरुवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या
गुरुवार देर रात, भूमिका ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब दादी ने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सब इंस्पेक्टर गब्बर सिंह ने बताया कि उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story