Bhopal Road Accident: बाइक आयसर की आमने-सामने भिड़ंत, 1 की मौत 2 घायल

road accident MP
X

road accident MP

तेज रफ्तार आयसर वाहन ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान शनिवार तड़के घायल अमन लोधी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

Bhopal Road Accident भोपाल के छोला मंदिर इलाके में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार आयसर वाहन ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान शनिवार तड़के घायल अमन लोधी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, अमन लोधी (26) रायसेन जिले का रहने वाला था। शुक्रवार शाम वह अपने चचेरे भाई पवन चंद्रशेखर और एक अन्य युवक पवन के साथ बाइक से भोपाल से रायसेन लौट रहा था। रात करीब आठ बजे जैसे ही उनकी बाइक लालकोठी रोड स्थित चौपड़ा इलाके में पहुंची, तभी सामने से आ रहे आयसर वाहन ने तेज रफ्तार में उन्हें टक्कर मार दी। घटना के तुरंत बाद आयसर का चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे में अमन के सिर में गंभीर चोट लगी थी। परिवार वालों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शनिवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अमन की शादी तीन साल पहले हुई थी और उसकी डेढ़ साल की एक बेटी है। वह खेती के साथ ही सैंटरिंग ठेकेदारी का काम करता था। शुक्रवार सुबह ही वह गाँव से भोपाल एक साइट देखने आया था।

पुलिस अब आयसर चालक की तलाश में CCTV फुटेज खंगाल रही है और वाहन की पहचान करने की कोशिश कर रही है। हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है और इलाके में भी दुख का माहौल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story