भोपाल की पॉश सोसाइटी में हादसा: लिफ्ट के डक्ट में गिरने से बुजुर्ग की मौत, 8 दिन थे गायब

लिफ्ट के डक्ट में गिरने से बुजुर्ग की मौत, 8 दिन थे गायब
X
राजधानी भोपाल की पॉश कॉलोनी चिनार ड्रीम सिटी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।

राजधानी भोपाल की पॉश कॉलोनी चिनार ड्रीम सिटी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। होशंगाबाद रोड स्थित इस हाई-राइज सोसाइटी में 77 वर्षीय बुजुर्ग प्रीतम गिरी गोस्वामी तीसरी मंजिल से लिफ्ट की डक्ट में गिर गए, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि अगले 10 दिनों तक लिफ्ट ऊपर-नीचे चलती रही और उनका शव डक्ट में ही कुचलता रहा, जबकि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

घटना का खुलासा तब हुआ, जब लिफ्ट की डक्ट से तेज बदबू आने लगी। जांच के दौरान अंदर शव मिलने के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मिसरोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

मृतक प्रीतम गिरी गोस्वामी अपने बेटे मनोज गिरी के साथ फ्लैट नंबर D-304 में रहते थे। मनोज गिरी किराना दुकान का संचालन करते हैं। परिवार में चार भाई हैं, जिनमें से दो भोपाल में रहते हैं, जबकि दो भाई अन्य शहरों में निवास करते हैं। परिजनों के अनुसार, 6 जनवरी की दोपहर करीब 3 बजे प्रीतम गिरी घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटे। अगले दिन 7 जनवरी को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मिसरोद थाने में दर्ज कराई गई थी।

परिजनों और पुलिस ने कॉलोनी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में बुजुर्ग कॉलोनी के अंदर दिखाई दिए, लेकिन इसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला। 16 जनवरी को अपार्टमेंट की लिफ्ट अचानक बंद हो गई, जिसके बाद सोसाइटी प्रबंधन ने टेक्नीशियन को बुलाया। जैसे ही मोटर चालू की गई और लिफ्ट ऊपर उठी, तेज दुर्गंध फैल गई। डक्ट की जांच करने पर अंदर शव मिला, जिसकी पहचान कपड़ों और चप्पलों के आधार पर परिजनों ने की।

इस दर्दनाक घटना के बाद सोसाइटी के रहवासियों ने बिल्डर और प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कई बार ऐसे फ्लोर पर भी लिफ्ट के गेट खुल जाते थे, जहां लिफ्ट मौजूद ही नहीं होती। मृतक के फ्लैट के सामने भी लिफ्ट डक्ट का गेट खुला हुआ था, जो इस हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है।

मामले में मिसरोद थाना प्रभारी रतन सिंह परिहार ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान दर्ज किए जाने हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story