छठ पूजा 2025: भोपाल के 50 घाटों पर उमड़ेगा आस्था का सागर, नहाय-खाय से होगी शुरुआत

भोपाल में छठ पूजा 2025: 50 घाटों पर उमड़ेगा आस्था का सागर (Photo-AI)
भोपाल। सूर्योपासना का महापर्व छठ इस बार शनिवार, 25 अक्टूबर से नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है। चार दिवसीय इस अनुष्ठान में शहर के 50 से अधिक घाटों और तालाबों पर सामूहिक छठ पूजा का आयोजन होगा, जिसमें लगभग तीन लाख पूर्वांचलवासी शामिल होंगे।
पहला दिन नहाय-खाय, दूसरा खरना, तीसरा संध्या अर्घ्य और चौथा उषा अर्घ्य के साथ 28 अक्टूबर को समापन होगा। प्रशासन और आयोजक समितियों ने घाटों पर सुरक्षा, सफाई, प्रकाश और वेदियों की व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। कई स्थानों पर नाम और टोकन नंबर के आधार पर वेदियां बुक की गई हैं, जबकि वॉलंटियर्स पूरे आयोजन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
नहाय-खाय की शुरुआत और खरना की तैयारी
25 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ व्रत की शुरुआत होगी। व्रती स्नान कर शुद्ध बर्तनों में स्वयं चावल, चने की दाल और लौकी की सब्जी बनाएंगे। इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण कर छठ महाव्रत का संकल्प लेंगे। 26 अक्टूबर को खरना होगा, जिसमें दिनभर निर्जला उपवास के बाद शाम को गुड़ की खीर और रोटी का प्रसाद बनेगा। 27 अक्टूबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालु कमर तक पानी में खड़े होकर पूजा करेंगे। अगले दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण होगा।
शीतलदास की बगिया में भव्य आयोजन
भोजपुरी एकता मंच द्वारा शीतलदास की बगिया को भगवा थीम पर सजाया गया है। मंच के कुंवर प्रसाद ने बताया कि छठ पूजा के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, आतिशबाजी, नौका विहार और 2100 दीपों से दीपदान होगा। 35 से अधिक वॉलंटियर्स व्यवस्था संभालेंगे। घाट पर सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
बरखेड़ा सरस्वती घाट पर 2000 से अधिक वेदियां
भेल क्षेत्र के बरखेड़ा सरस्वती घाट पर 2000 से ज्यादा वेदियां तैयार की गई हैं। हर वेदी पर नाम और टोकन नंबर अंकित है। आयोजक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि बिहार के पटना से आए कलाकार छठ गीत और भजनों की प्रस्तुति देंगे। श्रद्धालु अपनी निर्धारित वेदी पर ही पूजा करेंगे, जिससे अव्यवस्था न हो।
खटलापुरा घाट पर आतिशबाजी और दीपदान
भोजपुरी उत्सव समिति खटलापुरा द्वारा घाट की साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था पूरी कर ली गई है। समिति के पंकज ठाकुर ने बताया कि 27 अक्टूबर को संध्या अर्घ्य के बाद भव्य आतिशबाजी और दीपदान होगा। स्थानीय श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय और मेडिकल कैंप की व्यवस्था भी की गई है।
पांच नंबर स्टॉप पर छठ मंदिर का लोकार्पण
शिवाजी नगर के पांच नंबर स्टॉप तालाब पर छठ पूजा के साथ 27 अक्टूबर को छठ मैया मंदिर का लोकार्पण होगा। पार्षद गुड्डू चौहान ने बताया कि मंदिर का निर्माण पूर्वांचल समाज के सहयोग से हुआ है। यह स्थल अब स्थायी छठ घाट के रूप में विकसित होगा।
अन्य प्रमुख घाटों पर आयोजन
शहर के प्रेमपुरा घाट, कलियासोत बांध, हथाईखेड़ा, एकतापुरी पार्क, करोंद, संजीवनी नगर, बर्रई गौरीशंकर परिसर, अन्ना नगर शाखा ग्राउंड, सुभाष नगर दुर्गा मंदिर, राजेंद्र नगर, शाहपुरा और अयोध्या नगर सरयू घाट सहित कई स्थानों पर सामूहिक पूजा होगी। अधिकांश घाटों पर स्थानीय समितियां और पार्षद सक्रिय हैं।
इस बार छठ पूजा में सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधा पर विशेष ध्यान दिया गया है। प्रशासन ने सभी घाटों पर पुलिस बल, गोताखोर और एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए हैं। पूर्वांचल समाज के लोग उत्साह के साथ तैयारियों में जुटे हैं, और भोपाल एक बार फिर छठ के रंग में रंगने को तैयार है।
