सेंट्रल बैंक में लगी भीषण आग: रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, मचा हड़कंप

रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, मचा हड़कंप
X
भोपाल में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात मारवाड़ी रोड स्थित सेंट्रल बैंक शाखा में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

भोपाल में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात मारवाड़ी रोड स्थित सेंट्रल बैंक शाखा में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। देर रात राहगीरों ने बैंक के अंदर से धुआं निकलते देखा तो फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही जूनानी सफाखाना और फतेहगढ़ फायर स्टेशन से दमकलें मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दमकलकर्मियों के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हादसे में बैंक के कुछ जरूरी दस्तावेज जलने की सूचना मिली है, हालांकि बैंक प्रबंधन की ओर से अभी तक नुकसान का आधिकारिक अनुमान जारी नहीं किया गया है। राहत की बात यह रही कि बैंक में रखे रुपए और तिजोरियां सुरक्षित बताई जा रही हैं।

फायर अलार्म बजते ही इकट्ठी हुई भीड़

जैसे ही आग लगी, बैंक का फायर अलर्ट सिस्टम एक्टिव हो गया और सायरन बजने लगे। इससे आसपास के लोग भी बाहर निकल आए और सड़क पर भीड़ लग गई। इलाके की संकरी गलियों के कारण दमकल वाहनों को पहुंचने में खासी मुश्किलें आईं।

स्थानीय लोगों ने आगे बढ़कर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को हटाने में मदद की, जिससे दमकल वाहनों को रास्ता मिल सका। दमकलकर्मी राजेंद्र बाथम ने बताया कि आग बुझाने में दो घंटे से ज्यादा का समय लगा और आग पर पूरी तरह से रात डेढ़ बजे के बाद काबू पाया जा सका।

पुराने बाजारों में फायर सेफ्टी बनी चुनौती

शहर के पुराने इलाकों में संकरी गलियां और जाम की समस्या फायर डिपार्टमेंट के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। ऐसे इलाकों में बड़े फायर ट्रक का पहुंचना मुश्किल होता है, इसलिए अब प्रशासन की योजना है कि छोटे दमकल वाहनों को तैनात किया जाए ताकि ऐसे हादसों से तेजी से निपटा जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story