AIIMS Bhopal: एम्स के ब्लड बैंक से खून की चोरी, आयोग ने दिए जांच के निर्देश

AIIMS Bhopal: मप्र मानव अधिकार आयोग के सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने भोपाल जिले के 9 मामलों में संज्ञान लिया है। पहला मामला राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ब्लड बैंक में ब्लड बैंक के ही कर्मचारी द्वारा रक्त और प्लाज्मा को चुराकर बाहर के व्यक्ति को बेचने का है।
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार ब्लड बैंक शाखा के प्रभारी का कहना है कि कुछ समय से ब्लड बैंक से रक्त और प्लाज्मा यूनिट्स के गायब होने की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के दौरान फुटेज में एक आउटसोर्स कर्मचारी लैब टेक्नीशियन दो यूनिट प्लाज्मा निकालकर एक अज्ञात व्यक्ति को सौंपते देखा गया। इसके बाद उनके खिलाफ बागसेवनिया थाने में मामला दर्ज कराया गया है। मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने डायरेक्टर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन मांगा है।
इन मामलों में भी लिया संज्ञान:
आयोग ने जय प्रकाश जिला अस्पताल में मरीजों को घटिया क्वालिटी का खाना देने, राज्य शिक्षा केंद्र के चार मंजिला भवन में एक साल से लिफ्ट के बंद होने, भोपाल के करीब सात सौ प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं मिलने, अवधपुरी इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ने, बागमुगालिया स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे फ्लैट समय पर पूरे न होने के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करने, महाराणा प्रताप नगर जोन- 02 पर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के नक्शे में पार्किंग के लिये आरक्षित खुली जगह पर 40 से ज्यादा दुकानें बनाने, कोलार क्षेत्र के राजहर्ष कॉलोनी में एक 10 साल की बच्ची की गले के पास छर्रा लगने से मृत्यु होने और भोपाल के स्कूलों में ढाई सौ से ज्यादा शौचालय की स्थिति जर्जर होने के मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है।
