भोपाल में हादसा: कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, सास की मौत दामाद की हालत गंभीर

Road Accident
भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिस पर सास और दामाद सवार थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल सास की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दामाद की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।
भानपुर से लौटते समय हुआ हादसा
मृतका की पहचान 70 वर्षीय राजी बाई पत्नी मांगीलाल कोकता के रूप में हुई है, जो बंजारी बस्ती की रहने वाली थीं। पुलिस के अनुसार, राजी बाई अपने दामाद अनिल के साथ बाइक से भानपुर से घर लौट रही थीं। इसी दौरान कान्हासैया पुलिया के पास पीछे से आ रही एक इको स्पोर्ट्स कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान शनिवार सुबह राजी बाई की मौत हो गई। वहीं दामाद अनिल का अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
बिलखिरिया पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और फरार चालक की पहचान की जा सके।
