Bhopal Power Cut: साकेत नगर-मिसरोद समेत भोपाल के 60 इलाकों में बिजली कटौती, देखें लिस्ट

X
Bhopal Power Cut : भोपाल बिजली कटौती 26 जून 2025, 60 इलाकों में नहीं रहेगी सप्लाई।
bhopal Power Cut: भोपाल के साकेत नगर, मिसरोद, बरखेड़ा पठानी, बाग मुगालिया, राहुल नगर सहित 60 इलाकों में 26 जून को बिजली कटौती होगी। यह कटौती मेंटेनेंस के चलते होगी, जिसकी अवधि 30 मिनट से 5 घंटे तक रहेगी।
Bhopal Power Cut : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के 60 इलाकों में 26 जून 2025, बुधवार को बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। बिजली कंपनी ने मेंटेनेंस कार्य के लिए अलग अलग इलाकों में 30 मिनट से 5 घंटे तक की विद्युत कटौती का ऐलान किया है। लोगों को सलाह दी है कि वे जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, अचानक बिजली बंद होने पर परेशानी न हो।
इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
- सुबह 4:00 से 5:00 बजे तक: साकेत नगर, अलकापुरी, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, बीडीए कॉम्पलेक्स, शक्ति नगर, दुर्गा नगर, रेलवे कॉलोनी, पंचवटी, दशहरा मैदान सेक्टर-2, बरखेड़ा पठानी, कृष्णा कॉलोनी, नरेंद्र नगर, मजदूर विकास कॉलोनी
- सुबह 9:30 से 10:00 और दोपहर 12:00 से 12:30 बजे तक: फॉरच्यून डिवाइन सिटी, ग्लोबल अनंता, इडन पार्क, प्रेस्टीज हेरिटेज, हरिपुरम कॉलोनी, ओपेल हाइट्स, मिसरोद, बागमुगालिया बस्ती, भवानी नगर, जाटखेड़ी, कोरल कॉटेज
- सुबह 10:00 से 11:00 और दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक: अमरावतखुर्द, गिरनार कॉलोनी, गिरनार हिल्स, वेदवती हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी
- सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक: रजत विहार, लैंडमार्क, वैष्णो परिसर, राधा-कृष्णा इन्क्लेव, भेल संगम टॉवर, आदि परिसर
- सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक: राहुल नगर, शबरी नगर, श्याम नगर, पातरा रोड, पुष्पम अपार्टमेंट, पटेल नगर, गुरुद्वारा रोड
- सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक: अरविंद विहार, रामेश्वरम, बाग सेवनिया, महेशमती कॉलोनी, गायत्री विहार, ऋषिकेश विहार, सिल्वर स्टेट, शंकराचार्य फ्लावर सिटी, द्वारिका परिसर
- दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक: लहारपुर, बागमुगालिया एक्सटेंशन
