भोपाल में महिलाओं की धूम!: 'बेगम्स ऑफ भोपाल' ने नशा मुक्ति संदेश के साथ निकाली अनोखी कार रैली

Begums of Bhopal Aagaz-4 Womens Heritage Car Rally
X

Aagaz-4 Women's Heritage Car Rally (Bhopal)

भोपाल में बेगम्स ऑफ भोपाल क्लब ने महिला कार रैली आयोजन कराया, जिसके जरिए नशा मुक्ति का संदेश दिया गया।

मधुरिमा राजपाल, भोपाल।

राजधानी की सड़कों पर रविवार को महिला शक्ति का अनोखा कारवां देखने को मिला, जब बेगम्स ऑफ भोपाल की ओर से आगाज़-4 विमेंस हैरिटेज कार रैली का शुभारंभ श्यामला हिल्स स्थित ड्राइव-इन सिनेमा से हुआ। नशा मुक्ति और सामाजिक जागरूकता का संदेश देने वाली इस रैली की थीम इस बार ब्लू रखी गई। बेगम्स ऑफ भोपाल और सेतु द ब्रिज के द्वारा आयोजित रैली में शहर और देश-विदेश से आईं 40 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

पांच वॉटर बॉडीज तक पहुंचने का अनूठा टास्क

रैली में प्रतिभागियों को एक खास टास्क दिया गया था। उन्हें शहर की पांच वॉटर बॉडीज तक पहुंचकर उन्हें पहचानना था। लगभग 20 किलोमीटर के सफर में प्रतिभागियों ने उत्साह, धैर्य और अनुशासन के साथ सफर तय किया। रैली को परवेज शरीफ और उनकी टीम की सदस्य पूजा, सविता भाटिया और नेहा शरीफ ने नेविगेट किया। आयोजन की इस योजना ने प्रतिभागियों के लिए रैली को और भी रोमांचक और चुनौतीपूर्ण बना दिया।


समापन समारोह में दिखा भव्य उत्साह

समापन समारोह में राज्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, एक्सीलेंसी टाइम एंटरटेनमेंट के प्रबंध संचालक हरिओम जटिया, बेगम्स ऑफ भोपाल की अध्यक्ष रख्शां शमीम जाहिद, बीनू धीर, मीता वाधवा और सेहबा फरहत सहित बड़ी संख्या में क्लब की सदस्य मौजूद रहीं। सभी ने विजेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण संदेश को समाज तक पहुंचाने की पहल की सराहना की।


अंतरराष्ट्रीय भागीदारी बनी आकर्षण

इस बार की रैली में अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों की मौजूदगी भी देखने को मिली। जर्मनी और दुबई से आई महिलाओं ने न सिर्फ भाग लिया बल्कि स्थानीय प्रतिभागियों के साथ कदम से कदम मिलाकर नशा मुक्ति का संदेश फैलाने में अपना योगदान दिया। उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय पहचान भी दिलाई।

विजेताओं ने लहराया परचम

प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में प्रतिभागियों ने जीतने का जज्बा दिखाया।

  1. फर्स्ट प्राइज – खदीजा बेगम
  2. सेकंड प्राइज – वंदना जंगलवार
  3. थर्ड प्राइज – निकिता दिलौरी
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story