छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर के तीसरे फ्लोर पर बने कमरे में मिला शव
भोपाल के करोंद क्षेत्र स्थित कृषक नगर में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां रहने वाली 21 वर्षीय बीबीए की छात्रा वैशाली ठाकुर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शनिवार दोपहर छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस के अनुसार वैशाली ठाकुर, पिता ओम सिंह ठाकुर, कृषक नगर करोंद की निवासी थी और बीबीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार रात उसकी मां ने छोटे बेटे से वैशाली को खाने के लिए बुलाने को कहा। जब भाई तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे में पहुंचा तो वहां का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए। वैशाली का शव दुपट्टे से बने फंदे पर लटका हुआ था।
घटना के बाद भाई ने शोर मचाया, जिससे परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने किसी तरह वैशाली को फंदे से उतारकर तत्काल एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मर्ग दर्ज किया।
नहीं मिला सुसाइड नोट, मोबाइल जब्त
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतिका का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है, जिसकी जांच और कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। परिजनों के बयान के अनुसार वैशाली ने कभी किसी तरह की परेशानी या तनाव की बात साझा नहीं की थी। ऐसे में आत्महत्या के कारणों को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है और मोबाइल जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
