Bhopal suicide case: बैंक क्लर्क ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

बैंक क्लर्क ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
X
भोपाल के चेतक ब्रिज के नीचे रेलवे लाइन पर एक बैंक क्लर्क ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।

भोपाल के चेतक ब्रिज के नीचे रेलवे लाइन पर एक बैंक क्लर्क ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अभिनाष जैन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले ऑफिस में पत्नी से हुए विवाद के बाद वह वहां पहुंचा था। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

एमपी नगर थाना पुलिस के अनुसार, अभिनाष जैन लाला लाजपत राय कॉलोनी, पंजाबी बाग क्षेत्र के निवासी थे। वह और उनकी पत्नी रोली जैन दोनों ही मैदा मील रोड स्थित एसबीआई कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार सुबह दोनों रोज की तरह घर से ऑफिस पहुंचे थे, जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद अभिनाष ऑफिस से बाहर निकल गए।

पुलिस का कहना है कि ऑफिस से निकलने के बाद अभिनाष ने अपने परिजनों को व्हाट्सएप पर टाइप किया हुआ सुसाइड नोट भेजा और फिर मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया। सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजन घबरा गए और तुरंत एमपी नगर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी, वहीं परिवार के सदस्य भी अपने स्तर पर खोजबीन में जुट गए।

इसी दौरान मृतक के साले ने चेतक ब्रिज के पास रेलवे लाइन पर भीड़ देखी। जब वह मौके पर पहुंचे तो रेलवे ट्रैक पर अभिनाष का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अभिनाष ने अपने भाई, पिता और पत्नी को भेजे गए सुसाइड नोट में लिखा था कि वह अब वापस नहीं आएंगे। उन्होंने आत्महत्या के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया और लिखा कि उनके जीवन में उनसे कई गलतियां हुई हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story