MP News: भोपाल में 78वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुरू, 19 देशों से ज़ायरीन होंगे शामिल

भोपाल में 78वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुरू, 19 देशों से ज़ायरीन होंगे शामिल
X

 Aalmi Tablighi Ijtema

आलमी तब्लीगी इज्तिमा में 19 देशों से ज़ायरीन शामिल हो रहे हैं, जिनमें इंडोनेशिया, केन्या, मलेशिया, सऊदी अरब, ईरान और मोरक्को जैसे देश शामिल हैं।

MP News: भोपाल के ऐंटखेड़ी में शुक्रवार सुबह फ़ज्र की नमाज़ के बाद 78वां आलमी तबलीगी इज्तिमा आधिकारिक रूप से शुरू हो गया। यह 4 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम 14 से 17 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस बार व्यवस्थाएं पहले से कहीं अधिक विस्तृत और सुव्यवस्थित हैं, और लगभग 12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

19 देशों से ज़ायरीन होंगे शामिल

इस वैश्विक आयोजन में 19 देशों से ज़ायरीन शामिल हो रहे हैं, जिनमें इंडोनेशिया, केन्या, मलेशिया, सऊदी अरब, ईरान और मोरक्को जैसे देश शामिल हैं। जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ रहा है, अन्य देशों के लोग भी लगातार भोपाल पहुंच रहे हैं। इज्तिमा स्थल का मुख्य पंडाल लगभग 120 एकड़ में बनाया गया है, जबकि पार्किंग के लिए 350 एकड़ क्षेत्र आरक्षित हैं।

इज्तिमा स्थल के आस पास सुरक्षा बढ़ाई

पूरा आयोजन स्थल करीब 600 एकड़ में फैला है। रोजाना फज्र, ज़ुहर, असर और मग़रिब की नमाज़ के बाद चार बयान किए जाएंगे। वक्ताओं के नाम पहले से घोषित नहीं किए जाते, यह परंपरा इस साल भी बरकरार रखी जाएगी। हाल ही में दिल्ली में हुए धमाके के बाद इज्तिमा स्थल और भोपाल रेलवे स्टेशन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पुलिस ने बताया कि चूंकि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन है, इसलिए सभी सुरक्षा एजेंसियां मिलकर सुरक्षा, ट्रैफिक कंट्रोल और आपातकालीन सेवाओं की निगरानी कर रही हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहली बार जीआरपी द्वारा रैंडम बीडी एंड डीएस (बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोज़ल स्क्वाड) चेक शुरू किए गए हैं। प्लेटफॉर्म, पार्किंग ज़ोन और स्टोरेज क्षेत्रों की दिन में दो बार तलाशी ली जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story