ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां: भोपाल में एक बाइक पर 6 नाबालिग, बिना हेलमेट कर रहे स्टंट

भोपाल: ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, एक बाइक पर 6 नाबालिग, बिना हेलमेट कर रहे स्टंट
X

भोपाल: ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, एक बाइक पर 6 नाबालिग, बिना हेलमेट कर रहे स्टंट

भोपाल में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी का खतरनाक वीडियो वायरल। 6 नाबालिग एक बाइक पर बिना हेलमेट और स्टंट करते नजर आए। पुलिस चेकिंग व गश्त पर उठे सवाल।

Traffic Rule Violation Bhopal: राजधानी में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और पुलिस की लापरवाही का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में 6 नाबालिग एक ही बाइक पर सवार होकर रात करीब 10 बजे सड़कों पर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि बाइक चला रहा बच्चा भी नाबालिग है और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना बागसेवनिया थाने के सामने की बताई जा रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीछे बैठे नाबालिग खड़े होकर बाइक चला रहे बच्चे के साथ जान जोखिम में डाल रहे हैं। न केवल ये ट्रैफिक नियमों का खुला उल्लंघन है, बल्कि यह उनकी और राहगीरों की जान के लिए भी खतरा है।

कागजों तक सीमित पुलिस चेकिंग

शहर में पहले ही बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं का नियम लागू है, लेकिन इस वीडियो से साफ है कि इस पर अमल नहीं हो रहा। लोगों का कहना है कि पुलिस की चेकिंग और रात की गश्त केवल कागजों में सीमित है, तभी ऐसे नाबालिग सड़कों पर खुलेआम स्टंट कर पा रहे हैं।

अभिभावकों पर भी लगे जुर्माना

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए और नाबालिगों को बाइक देने वाले अभिभावकों पर भी जुर्माना लगाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे खतरनाक स्टंट पर रोक लग सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story