Live

भोजशाला में एक दशक बाद पूजा-नमाज एक साथ: सूर्योदय से अखंड पूजा जारी, नमाज भी अदा हुई; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सूर्योदय से अखंड पूजा जारी, नमाज भी अदा हुई; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
X

भोजशाला में सूर्योदय से पूजा शुरू

मध्य प्रदेश के धार स्थित विवादित धार्मिक स्थल भोजशाला में बसंत पंचमी के मौके पर सूर्योदय के साथ ही हिंदू पक्ष ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक परिसर मुस्लिम पक्ष के लिए खाली कराया जाएगा।

मध्य प्रदेश के धार स्थित विवादित धार्मिक स्थल भोजशाला में बसंत पंचमी के मौके पर सूर्योदय के साथ ही हिंदू पक्ष ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक परिसर मुस्लिम पक्ष के लिए खाली कराया जाएगा, ताकि जुमे की नमाज अदा की जा सके। इसके बाद 3 बजे से सूर्यास्त तक फिर से पूजा की अनुमति रहेगी।

दरअसल, भोजशाला में सामान्य दिनों में आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहता है। केवल बसंत पंचमी पर हिंदू पक्ष को पूजा और शुक्रवार को मुस्लिम पक्ष को नमाज की अनुमति दी जाती है। जब बसंत पंचमी शुक्रवार को पड़ती है, तब यहां तनाव की स्थिति बन जाती है। इसी को देखते हुए इस बार प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है।


इस साल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस, सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स के 8000 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। पूरे इलाके की ड्रोन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए निगरानी की जा रही है। प्रवेश के लिए विशेष पास सिस्टम लागू किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।

गौरतलब है कि गुरुवार को इस मामले में हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। CJI सूर्यकांत, जस्टिस जॉयमाल्या बागची और जस्टिस विपुल पंचोली की बेंच ने संतुलित फैसला देते हुए दोनों पक्षों के अधिकारों का ध्यान रखने के निर्देश दिए। कोर्ट ने प्रशासन को साफ कहा है कि शांति और सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए।

भोजशाला विवाद की जड़ क्या है?

भोजशाला 11वीं-12वीं सदी का ऐतिहासिक स्थल है, जिसे परंपरा के अनुसार राजा भोज ने शिक्षा और ज्ञान के केंद्र के रूप में स्थापित किया था। यह स्थल वर्तमान में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के संरक्षण में है। हिंदू समुदाय इसे देवी सरस्वती (वाग्देवी) को समर्पित मंदिर और ज्ञान-स्थल मानता है। वहीं मुस्लिम समुदाय इसे कमाल मौला मस्जिद के रूप में देखता है। इसी ऐतिहासिक और धार्मिक मान्यताओं के टकराव के कारण भोजशाला वर्षों से विवाद का केंद्र बनी हुई है।

Live Updates

  • 23 Jan 2026 1:40 PM

    भोजशाला परिसर पहुंचा हिंदू संगठनों का भव्य जुलूस



    धार, मध्य प्रदेश: हिंदू संगठनों द्वारा निकाला गया एक जुलूस भोजशाला परिसर पहुंच गया है, जहां बसंत पंचमी के अवसर पर नमाज अदा की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने भोजशाला-कमल मौला कॉम्प्लेक्स में हिंदुओं को सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूजा-अर्चना की अनुमति दी है, जबकि मुस्लिम समुदाय को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक जुमे की नमाज पढ़ने की इजाजत है। इस व्यवस्था के तहत दोनों समुदायों की धार्मिक गतिविधियां अलग-अलग समय और स्थानों पर हो रही हैं, ताकि शांति बनी रहे। 

  • 23 Jan 2026 10:56 AM

    भोज उत्सव समिति के संरक्षक अशोक जैन बोले- आज अखंड पूजा चलेगी

    भोज उत्सव समिति के संरक्षक अशोक जैन ने कहा, "पूजा सूर्योदय से चालू हो गया है और दिनभर आज पूजा चलेगी क्योंकि हिंदू समाज का आह्वान था कि आज अखंड पूजा चलेगी। सुप्रीम कोर्ट ने अखंड पूजा होने की मोहर लगा दी है इसलिए जनता में खुशी है...आने वाले समय में यहां भव्य मंदिर बनेगा। कल की जीत धार की जीत नहीं है पूरे समाज, मध्य प्रदेश की जीत नहीं है बल्कि पूरे हिंदुस्तान की जीत है।"

  • 23 Jan 2026 10:54 AM

    भोजशाला में वसंत पंचमी की धूम, ड्रोन और CCTV से निगरानी

    धार SP मयंक अवस्थी ने कहा, "इस आयोजन को लेकर व्यापक व्यवस्था सुरक्षा के प्रबंधन किए गए हैं। पुलिस बल को यहां तैनात किया गया है। इसमें हमारे पास RAF और CRPF भी यहां तैनात हैं....एक-एक गली हमारी निगरानी में हैं और शहर के संवेदनशील क्षेत्र को ड्रोन और CCTV से निगरानी की जा रही है।"

  • 23 Jan 2026 10:07 AM

    जगह-जगह माइक लगाकर अनाउंसमेंट

    शहर में जगह-जगह माइक लगाकर अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर कोई भी अनर्गल कमेंट या पोस्ट ना करें। अफवाहों पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर पुलिस की निगरानी है। अनर्गल कमेंट या पोस्ट करने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

  • 23 Jan 2026 9:06 AM

    भोजशाला परिसर का 300 मीटर क्षेत्र नो-फ्लाई जोन

    भोजशाला क्षेत्र के 300 मीटर के दायरे में नो-फ्लाई जोन घोषित है। इस दायरे में ड्रोन, यूएवी, पैरा ग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून सहित ऐसी किसी भी गतिविधि पर पूरी तरह पाबंदी है। सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर भवन निर्माण सामग्री, मलबा, टायर और लावारिस गुमटियां रखने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

  • 23 Jan 2026 9:05 AM

    कलेक्टर बोले- भोजशाला में पूजा निर्विघ्न चल रही

    धार के कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो भी प्रबंध किए गए हैं उनमें हर व्यक्ति उत्कृष्ट रूप से अपने काम कर रहा है। भोजशाला में पूजा निर्विघ्न चल रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जा रहा है। कलेक्टर ने नमाज को लेकर कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश अनुसार व्यवस्था की गई है। कितने लोग नमाज पढ़ेंगे, फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पास जारी किए जाएंगे, उनमें नाम बढ़ेंगे तो उसके हिसाब से व्यवस्था की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story