भिंड में भयंकर सड़क हादसा: कैंटर से दो बाइकों की टक्कर, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Bhind road accident
X

Bhind road accident

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में कैंटर और दो बाइक की टक्कर से 5 लोगों की दर्दनाक मौत। हादसे में पुरुष, युवती और एक बच्चा शामिल। पुलिस जांच जारी।

(भिंड से शुभम जैन की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के भिंड जिले में फूप थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुलिया के पास आज दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कैंटर ने दो मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें सवार 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में तीन पुरुष, एक लड़की और एक बच्चा शामिल है। यह हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर सन्नाटा छा गया और आसपास के ग्रामीण सदमे में आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो मोटरसाइकिलों पर कुल 5 लोग सवार थे, जो स्थानीय स्तर पर किसी पारिवारिक काम से लौट रहे थे। अचानक सामने से आ रहे कैंटर ने दोनों वाहनों को एक साथ टक्कर मार दी। टक्कर की तीव्रता इतनी थी कि मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।मृतकों में वयस्क पुरुषों के अलावा एक मासूम बच्चा और एक युवती भी शामिल है।

घटना की सूचना मिलते ही फूप थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कैंटर चालक की लापरवाही और तेज गति मुख्य कारण हो सकती है। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम ने औपचारिकता पूरी की। पुलिस मृतकों की शिनाख्त के लिए परिजनों से संपर्क करने और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि टेढ़ी पुलिया के पास सड़क की स्थिति खराब होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क मरम्मत और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story