MP News: भिंड के रौन कस्बे में मगरमच्छ की दहशत, वन विभाग पर भड़के लोग; जानें वजह

भिंड: रौन कस्बे में पहुंचा मगरमच्छ, दहशत में लोग।
X

भिंड: रौन कस्बे में पहुंचा मगरमच्छ, दहशत में लोग।  

भिंड जिले के रौन कस्बे में पुलिया के नीचे मगरमच्छ दिखने से हड़कंप। चार घंटे बाद भी वन विभाग मौके पर नहीं पहुंचा, लोगों में गुस्सा। जानें पूरी खबर।

Bhind CrocodileIn in Roun: भिंड जिले के रौन कस्बे में बुधवार (24 सितंबर) सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नगर परिषद के वार्ड-2 चिचाई क्षेत्र में पुलिया के नीचे मगरमच्छ पहुंच गया। सुबह काम पर जा रहे स्थानीय लोगों ने देखा तो वन विभाग को सूचना दी, लेकिन रेस्क्यू दल 4 घंटे बाद भी नहीं पहुंचा। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है।

कैसे पहुंचा मगरमच्छ कस्बे के बीच?

स्थानीय लोगों ने बताया कि मगरमच्छ करीब 5 किलोमीटर दूर बहने वाली सिंध नदी से कच्चे नाले के जरिए कस्बे तक पहुंचा। आमतौर पर ऐसे जलजीव नदी या तालाब तक ही सीमित रहते हैं, लेकिन बाढ़ के बाद या जलप्रवाह तेज होने पर वे आबादी वाले क्षेत्रों तक पहुंच जाते हैं।

स्थानीयों में डर, सुरक्षा को लेकर नाराजगी

कस्बे के लोगों ने जब से मगरमच्छ को देखा है, उनमें दहशत का महौल है। पुलिस के जवान मौके पर पहुंचकर लोगों को दूर रहने की हिदायत दी है। फिलहाल, मगरमच्छ पुलिया के नीचे ही मौजूद है और आसपास के लोग निगरानी बनाए हुए हैं।

ग्रामीणों की मांग, तुरंत रेस्क्यू हो

स्थानीय लोगों का कहना है कि आबादी वाले क्षेत्र में मगरमच्छ का होना बच्चों और राहगीरों के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने की मांग की है, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

रिपोर्ट: शुभम जैन, INH-हरिभूमि, न्यूज भिंड

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story