Bhind Road Accident: तेज रफ्तार कंटेनर ने मां-बेटे को कुचला, मौके पर ही दोनों की मौत

Bhind Road Accident
Bhind Road Accident : मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहे सड़क हादसों में लोग असमय अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला भिंड जिले से सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
यह हादसा भिंड बायपास रोड पर निराश्रित भवन के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बेटा अपनी मां को दवा दिलाने के लिए बाइक से भिंड लेकर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां-बेटे ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामशेष बघेल ने एंबुलेंस को जानकारी दी। वहीं पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके से कंटेनर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरे को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बायपास रोड पर गति नियंत्रण और सख्त निगरानी की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
