Bhind Crime News: कलयुगी मां ने की बेटे की हत्या, वजह जानकर पुलिस हुई हैरान

कलयुगी मां ने की बेटे की हत्या, वजह जानकर पुलिस हुई हैरान
X
थाना प्रभारी प्रदीप सोनी ने बताया, पति-पत्नी के विवाद के चलते महिला ने अपने ही बच्चे की हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

शुभम जैन की रिपोर्ट, भिंड। मध्यप्रदेश के मालनपुर इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। यहां एक महिला ने अपने ही 30 दिन के मासूम बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच पिछले तीन दिनों से बच्चे को लेकर विवाद चल रहा था, जो आखिरकार 31 अक्टूबर की रात एक खौफनाक रूप ले गया।

रात में खौफनाक वारदात

पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी के बीच झगड़ा रात 12 से 4 बजे के बीच हुआ। इसी दौरान गुस्से में आकर महिला ने अपने मासूम बेटे की जान ले ली। जब पति ने विरोध किया तो आरोपी पत्नी ने चाकू से उसके गुप्तांग पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सुबह फैली सनसनी, आरोपी महिला गिरफ्तार

घटना की खबर फैलते ही पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया। घायल पति को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

थाना प्रभारी प्रदीप सोनी का बयान

थाना प्रभारी प्रदीप सोनी ने बताया, पति-पत्नी के विवाद के चलते महिला ने अपने ही बच्चे की हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

केस दर्ज

पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या और हमला करने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस हत्या की वजह और घटना के पीछे के पारिवारिक विवाद की गहराई से जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दंपत्ति के बीच लंबे समय से तनाव और कलह चल रही थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story