स्वतंत्रता दिवस: दो लड्डू नहीं मिलने पर शख्स ने CM से की शिकायत, जानिए फिर क्या हुआ?

A person complained to CM helpline after getting only one laddu on Independence Day
X

15 अगस्त पर सिर्फ एक लड्डू मिलने पर कमलेश कुशवाहा ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की। 

एक ग्रामीण ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिर्फ एक लड्डू मिलने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर कर दी, क्योंकि उसने दो लड्डू मांगे थे, लेकिन पंचायत ने उसे एक ही दिया।

MP News: मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। एक ग्रामीण ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिर्फ एक लड्डू मिलने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर कर दी, क्योंकि उसने दो लड्डू मांगे थे, लेकिन पंचायत ने उसे एक ही दिया। यह अनोखी शिकायत अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, और लोग इसे लेकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर लड्डू की मांग

भिंड जिले की नौधा ग्राम पंचायत में 15 अगस्त को ध्वजारोहण समारोह के बाद ग्रामीणों को एक-एक लड्डू बांटा गया। लेकिन कमलेश कुशवाहा नाम के एक ग्रामीण ने जब दो लड्डू मांगे, तो पंचायत कर्मी (सचिव) ने देने से मना कर दिया। नाराज कमलेश ने बिना देर किए सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत कर दी कि उन्हें दूसरा लड्डू नहीं दिया गया। उनकी शिकायत थी, "गांव में झंडावंदन हुआ, लेकिन ग्राम पंचायत ने मुझे लड्डू नहीं दिया। कृपया मेरी समस्या का समाधान करें।"

पंचायत देगी लड्डू का डिब्बा

ग्राम पंचायत के सचिव रवींद्र श्रीवास्तव ने इस अनोखी शिकायत पर हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, "स्वतंत्रता दिवस पर सभी को एक-एक लड्डू दिया गया था, लेकिन कमलेश को दो चाहिए थे। अब हम उनके लिए बाजार से स्पेशल लड्डू खरीदकर उन्हें ससम्मान देंगे, ताकि उनका गुस्सा ठंडा हो जाए।"

सोशल मीडिया पर वायरल

यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। कोई लिख रहा है, "भैया, अगली बार तीन लड्डू मांग लेना!" तो कोई कह रहा है, "सीएम हेल्पलाइन में अब नई कैटेगरी – लड्डू कंप्लेंट!" गांव में भी इस बात की खूब चर्चा है। कुछ लोग इसे मजाकिया बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि अगली बार पंचायत डबल लड्डू का इंतजाम जरूर करेगी।

सीएम हेल्पलाइन में आते हैं हर दिन 60 हजार कॉल

मध्यप्रदेश की आवाजमध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, सीएम हेल्पलाइन 181 पर हर दिन 60,000 कॉल आते हैं। साल 2024 में 3 करोड़ से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 97% का समाधान किया गया। 100 से ज्यादा कर्मचारी इस सेंट्रलाइज्ड हेल्पलाइन को संभालते हैं, और इसकी निगरानी खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story