Bhind Breaking: होटल किंग इंपीरियल में बड़ा हादसा टला, BJP नेत्री आभा जैन पर गिरा कांच

भिंड होटल किंग इंपीरियल में हादसा, बाल बाल बचीं बीजेपी नेत्री आभा जैन
X

भिंड में सेवा पखवाड़ा के दौरान हादसा, बाल-बाल बचीं बीजेपी नेत्री आभा जैन। 

भिंड के होटल किंग इंपीरियल में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा टल गया। बीजेपी नेत्री आभा जैन पर गेट का कांच गिरा, पैर में चोट लगी। जानिए पूरी घटना।

Bhind BJP Leaders Accident : मध्य प्रदेश में भिंड की होटल किंग इंपीरियल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष आभा जैन पर स्वागत द्वार का कांच टूटकर गिर गया। हादसे में आभा जैन बाल बाल बचीं, उन्हें गंभीर चोंट नहीं आई, लेकिन घटना से हड़कंप मचा रहा।

यह हादसा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत अतिथियों के स्वागत के दौरान हुआ है। होटल के गेट पर लगा कांच टूटकर सीधे आभा जैन के सिर पर गिरा, लेकिन वह अचानक पीछे हट गईं। घटना में आभा जैन को पैर में चोट आई है, उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।

क्या है सेवा पखवाड़ा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बीजेपी सेवा पखवाड़ा मना रही है। इसके तहत हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं। बुधवार को भिंड की किंग इंपोरियल होटल में प्रवुद्धजन संवाद और सम्मान समारोह आयोजित था। जिसमें शामिल होने के लिए भाजपा नेत्री आभा जैन पहुंचीं थीं, लेकिन होटल के गेट में हादसा हो गया।

यह नेता भी रहे मौजूद

इस दौरान सांसद संध्या राय, विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा, बीजेपी जिलाध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। हादसे के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन स्थिति जल्द काबू में आ गई।

बीजेपी नेत्री बाल-बाल बचीं

स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं की तत्परता से तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। भाजपा नेताओं ने घटना को लेकर होटल प्रबंधन से सुरक्षा में लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।

रिपोर्ट: शुभम जैन, INH हरिभूमि, भिंड

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story