भिंड में होटल संचालक को बदमाशों ने पीटा: होटल में फ्री रूम नहीं मिलने पर मचाया उत्पात, गोलियां चलाईं; पुलिस ने मामला दर्ज किया

भिंड में बुधवार रात तीन बदमाशों ने होटल डिमांड में फायरिंग की।
(एपी सिंह): भिंड के बायपास पर स्थित होटल डिमांड में बुधवार रात तीन बदमाशों ने हंगामा मचाया। उन्होंने होटल में मुफ्त कमरा मांगा, लेकिन संचालक अभिषेक सिंह के मना करने पर गुस्से में आकर मारपीट की और अपहरण की कोशिश भी की।
देर रात वे फिर लौटे और ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसमें करीब 10-12 राउंड फायर किए गए। इस हमले से होटल के शीशे चूर-चूर हो गए, जबकि दीवारों पर गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने तीनों आरोपी गोलू अकोदा, रमन भदौरिया (निवासी: बिलोरा) और बब्बू श्रीवास (निवासी: उमरी) के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र सेंगर ने बताया कि बुधवार शाम लगभग 6 बजे एमजीएस कॉलेज के सामने यह घटना घटी।
बदमाशों ने स्टाफ के इनकार पर संचालक अभिषेक सिंह राजावत के साथ गाली-गलौज की और हाथापाई की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड है। सीसीटीवी में साफ तौर पर बदमाश गोलियां चलाते और गाड़ी से भागते दिखाई दे रहे हैं।
इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश है। स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
