भारत दर्शन गौरव ट्रेन: दक्षिण के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों की करें यात्रा, 21 को रीवा से जाएगी स्पेशल ट्रेन; जानें किराया

दक्षिण के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों की करें यात्रा, 21 को रीवा से जाएगी स्पेशल ट्रेन; जानें किराया
X

दक्षिण भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी भारत दर्शन गौरव ट्रेन, जानें डिटेल्स 

IRCTC की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 21 अगस्त 2025 को रीवा से रवाना होगी। यह ट्रेन श्रद्धालुओं को 11 दिन की यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन के दर्शन कराएगी।

Bharat Darshan Gaurav Train: मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे और IRCTC ने दक्षिण भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के लिए भारत दर्शन गौरव ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन 21 अगस्त 2025 को रीवा स्टेशन से रवाना होगी। श्रद्धालु इसके जरिए 10 रात और 11 दिन की विशेष यात्रा कर सकेंगे।

यह ट्रेन श्रद्धालुओं को तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और श्रीशैलम (मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग) जैसे पवित्र स्थलों के दर्शन कराएगी। इस दौरान भोजन-पानी, ठहरने और लोकल ट्रांसपोर्ट भी IRCTC के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इस यात्रा का उद्देश्य कम खर्च में लोगों को तीर्थ यात्रा कराना है।

तीर्थयात्री भारत दर्शन ट्रेन कहां से पकड़ें?
भारत दर्शन ट्रेन 21 अगस्त 2025 को रीवा स्टेशन से शुरू होगी और सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, बैतूल, नागपुर व सेवाग्राम होते हुए दक्षिण भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थलों तक जाएगी। श्रद्धालु सीट बुकिंग कराने के बाद उक्त स्टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकते हैं।

प्रमुख तीर्थ स्थल और यात्रा का रूट
भारत दर्शन विशेष ट्रेन श्रद्धालुओं को रामेश्वरम और मल्लिकार्जुन दक्षिण भारत के दोनों ज्योतिर्लिंगों के दुर्लभ दर्शन कराएगी। इसके अलावा श्रद्धालु तिरुपति बालाजी मंदिर (आंध्र प्रदेश), मीनाक्षी मंदिर मदुरई (तमिलनाडु), कन्याकुमारी (तमिलनाडु) जैसे अन्य प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थलों के दर्शन भी कर सकेंगे।

तीर्थयात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
IRCTC द्वारा संचालित इस भारत दर्शन ट्रेन में यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और धार्मिक वातावरण में यात्रा का अनुभव मिनेगाा। इस दौरान उन्हें नॉन-AC / AC रेल यात्रा (अनुसार श्रेणी), ऑनबोर्ड और ऑफबोर्ड शाकाहारी भोजन, वातानुकूलित बसों द्वारा स्थानीय दर्शन, होटल में ठहराव, टूर गाइड (Tour Escort), हाउसकीपिंग, सुरक्षा व्यवस्था, यात्रा बीमा सहित अन्य जरूरी सुविधाएं मिलेंगी।

भारत दर्शन ट्रेन: पैकेज और किराया विवरण

श्रेणी

किराया प्रति यात्री

स्लीपर (इकॉनमी)

₹20,800/-

थ्री-एसी (स्टैंडर्ड)

₹35,000/-

टू-एसी (कम्फर्ट)

₹46,500/-

भारत दर्शन ट्रेन, बुकिंग कहां करें?
टिकट बुक करने के लिए यात्री IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com या IRCTC मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए अधिकृत एजेंट के माध्यम से भी टिकट बुक करा सकते हैं। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि सीटें सीमित हैं, इसलिए समय रहते बुकिंग कर लें।

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की खासियत
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन IRCTC की महत्वपूर्ण पहल है, जो श्रद्धालुओं को कम बजट में व्यापक तीर्थ यात्रा का अनुभव देती है। 21 अगस्त को रीवा से शुरू होने वाली इस यात्रा में जाने के इच्छुक यात्रियों के लिए सुनहरा मौका है। वह कम बजट में व्यवस्थित तीर्थ यात्रा समूहों के रूप में कर सकते हैं। इस दौरान IRCTC हर जरूरी सुविधा की गारंटी लेता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story