बरंगवा मेले में बड़ा हादसा टला: आकाश झूला उतारते वक्त पलटा हाइड्रा वाहन, मची अफरा-तफरी

आकाश झूला उतारते वक्त पलटा हाइड्रा वाहन, मची अफरा-तफरी
X
जिले की सीमा से सटे चाचाई थाना क्षेत्र के बरंगवा मेले में उस समय हड़कंप मच गया, जब आकाश झूला उतारने के दौरान एक हाइड्रा वाहन अचानक असंतुलित होकर पलट गया।

जिले की सीमा से सटे चाचाई थाना क्षेत्र के बरंगवा मेले में उस समय हड़कंप मच गया, जब आकाश झूला उतारने के दौरान एक हाइड्रा वाहन अचानक असंतुलित होकर पलट गया। यह घटना उस वक्त हुई, जब झूले को खोलने और नीचे उतारने का काम चल रहा था और आसपास बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। अचानक वाहन के पलटते ही मेला परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

झूला उतरते देख रहे थे लोग

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आकाश झूले के पास कई लोग खड़े होकर झूला उतारने की प्रक्रिया देख रहे थे। जैसे ही हाइड्रा का संतुलन बिगड़ा, लोगों ने खतरे को भांपते हुए इधर-उधर भागकर और कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान कई लोग बाल-बाल बच गए। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते भीड़ वहां से नहीं हटती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

काम तुरंत रोका गया

घटना के बाद झूला उतारने का काम तत्काल रोक दिया गया। मेले में मौजूद दुकानदारों और दर्शकों में दहशत फैल गई और कुछ देर के लिए पूरा मेला क्षेत्र अस्त-व्यस्त नजर आया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।

जांच के आदेश, सुरक्षा पर उठे सवाल

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और मेला प्रबंधन मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए। वहीं, मेला समिति ने झूलों और भारी मशीनों के संचालन में लापरवाही की आशंका जताते हुए जांच कराने की बात कही है।

बरंगवा मेला हर साल बड़ी संख्या में ग्रामीणों और आसपास के जिलों से आने वाले लोगों को आकर्षित करता है। ऐसे में इस तरह की घटना ने मेला प्रशासन और सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story