बालाघाट कोतवाली थाने से 55 लाख कैश और 10 लाख के गहने चोरी, मालखाना इंचार्ज ने ही कर दिया बड़ा कांड

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली थाने के मालखाने से 55 लाख रुपए नकद और 10 लाख रुपए के गहने गायब हो गए। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह रकम थाने के प्रधान आरक्षक और मालखाना इंचार्ज राजीव पंद्रे ने खुद ही गायब की थी।
मालखाने में रखे थे जब्त पैसे और गहने
यह सभी रकम और गहने कई आपराधिक मामलों में जब्त की गई संपत्ति के रूप में मालखाने में सुरक्षित रखे गए थे। जब एक महिला फरियादी अपने पैसे लेने थाने पहुंची, तो चोरी का यह बड़ा मामला सामने आया।
आरोपी ने जुए में हार दिए सरकारी पैसे
जांच में सामने आया कि राजीव पंद्रे को जुए की लत थी, और उसने सरकारी पैसे जुए में उड़ा दिए। वह पिछले दो सालों से मालखाने का इंचार्ज था। जब फरियादी ने पैसे मांगे, तो टीआई ने राजीव को पैसे लाने भेजा। इस दौरान उसने मालखाने का गेट अंदर से बंद कर लिया और पंखे से लटककर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने समय रहते उसे बचा लिया।
पुलिस ने बरामद किए 40 लाख रुपए
बालाघाट आईजी संजय कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले में राजीव पंद्रे के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। जांच के दौरान उसके पास से 40 लाख रुपए नकद बरामद किए गए। इसके अलावा, पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने राजवंश ज्वेलर्स की दुकान पर छापा मारा और वहां से करीब 140 ग्राम सोने के गहने जब्त किए।
महिला सेल की डीएसपी को सौंपी गई जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी महिला सेल की डीएसपी प्रतिष्ठा राठौर को दी गई है। सूत्रों के अनुसार, राजीव पंद्रे ने इससे पहले भी मालखाने की राशि का इस्तेमाल निजी कामों में किया था। हालांकि, इस पूरे मामले पर एसपी आदित्य मिश्रा और टीआई विजय राजपूत ने फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है।
