Naxalite Encounter: बालाघाट में तीन महिला समेत 4 नक्सली ढेर, हॉक फोर्स और MP पुलिस को बड़ी सफलता

Balaghat Naxalite encounter
Naxalite encounter in Balaghat : मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार (14 जून) को पचमा दादर पहाड़ी में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए। इनमें 3 महिला नक्सली भी शामिल हैं। हॉक फोर्स और MP पुलिस नक्सलवाद के खिलाप लंबे समय संयुक्त ऑपरेशन चला रही है।
लांजी थाना क्षेत्र में एनकाउंटर
पुलिस अफसरों के मुताबिक, यह घटना लांजी थाना क्षेत्र के पचामा दादर पहाड़ी में हुई है। सुरक्षा बलों ने नक्सली मूवमेंट की सूचना मिलने पर सर्चिंग शुरू थी, लेकिन अचानक फायरिंग शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में 3 महिला और 1 पुरुष नक्सली ढेर हो गए।
ग्रेनेड लॉन्चर सहित घातक हथियार बरामद
पुलिस ने नक्सलियों के पास से एक ग्रेनेड लॉन्चर, एक एसएलआर राइफल सहित अन्य घातक हथियार बरामद किया है। फिलहाल, उनकी पहचान नहीं हो पाई। सुरबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। साथ ही शवों की पुष्टि और पहचान प्रक्रिया भी भी शुरू कर दी गई है।
नक्सल उन्मूलन की दिशा में सख्त कदम
बालाघाट में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों पुलिस चौकी डाबरी में मुठभेड़ हुई थी। एसपी आदित्य मिश्रा की अगुवाई में यह पहला एनकाउंटर है। पदभार संभालते ही उन्होंने नक्सल उन्मूलन को प्राथमिकता दी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
सरकार ने दी सख्त चेतावनी
राज्य सरकार ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि नक्सली गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ऑपरेशन की सफलता पर पुलिस बल को बधाई दी गई है। कहा, मध्य प्रदेश सरकार और सुरक्षाबल नक्सलियों के सफाए के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आने वाले समय में ऐसी और सर्जिकल कार्रवाई की जाएंगी।