PNB बैतूल में दिनदहाड़े चोरी: 30 सेकंड में उड़ाए 2 लाख रुपये, CCTV में कैद हुई वारदात

Punjab National Bank, बैंक चोरी, बैतूल, PNB, Bank Theft, Betul News
X

PNB बैतूल में दिनदहाड़े चोरी: 30 सेकंड में उड़ाए 2 लाख रुपये, CCTV में कैद हुई वारदात

बैतूल के PNB बैंक में दिनदहाड़े 2 लाख से ज्यादा रुपए की चोरी, चोरों ने 30 सेकंड में बैग उड़ाया। CCTV में कैद वारदात, पुलिस जांच में जुटी।

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में शुक्रवार (13 सितंबर 2025) को दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोर ने मात्र 30 सेकंड में 2 लाख से भरा बैग चुरा लिया और अपने साथी के साथ बाइक पर फरार हो गया। चोरी की पूरी घटना बैंक परिसर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

कैसे हुई चोरी की वारदात?

घटना गंज थाना क्षेत्र के कालेज रोड स्थित PNB शाखा की है। शुक्रवार दोपहर करीब 3:10 बजे एक युवक ग्राहक की तरह बैंक में दाखिल हुआ और फॉर्म लेकर कियोस्क के पास खड़ा हो गया। करीब 5 मिनट तक यहां वहां घूमता रहा। फिर अचानक बैक उठाकर बाहर निकल गया।

CCTV फुटेज के मताबिक, कियोस्क संचालक सुनील यादव जैसे ही KYC कार्य के लिए टेबल से उठकर बैंककर्मी के पास गया। चोर ने टेबल के नीचे रखा नकदी से भरा बैग उठाया और तेजी से बाहर निकल गया। बाहर उसका साथी पहले से बाइक स्टार्ट करके तैयार खड़ा था। दोनों चोर महज चंद सेकंड में फरार हो गए।

पीड़ित ने बताई कहानी

कियोस्क संचालक सुनील यादव ने बताया कि बैग में ₹2 लाख से अधिक नकद थी। दिनभर ग्राहकों से एकत्रित कर बैंक में जमा करने के लिए इसे लाया था, लेकिन बदमाश ने पार कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

एसडीओपी सुनील लाटा और गंज थाना प्रभारी नीरज पाल सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बैंक व आसपास लगे CCTV कैमरे चेक कराए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है।

बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

इस वारदात ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। दिनदहाड़े हुई यह चोरी बताती है कि बैंक परिसर में निगरानी के बावजूद असामाजिक तत्व आसानी से वारदात को अंजाम दे पा रहे हैं। पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story