FIR में लापरवाही पड़ी भारी: बैतूल के गंज थाना प्रभारी अरविंद कुमरे सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

थाना प्रभारी अरविंद कुमरे सस्पेंड
MP News: बैतूल जिले के गंज थाना प्रभारी अरविंद कुमरे को पुलिस मुख्यालय भोपाल ने निलंबित कर दिया है। यह बड़ी कार्रवाई तब हुई जब उन्होंने एक महिला की गंभीर शिकायत पर 7 महीने तक एफआईआर दर्ज नहीं की।
क्या है पूरा मामला?
मामला उस समय सामने आया जब बैतूल की रहने वाली कविता पाल ने पुलिस मुख्यालय भोपाल में शिकायत दर्ज कराई कि एक कंपनी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। जांच में पता चला कि यह शिकायत 5 फरवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक (SP) बैतूल के पास भेजी गई थी। SP ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था, लेकिन इसके बावजूद 7 महीने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

DGP सख्त
डीजीपी कैलाश मकवाना ने इस लापरवाही को बेहद गंभीर मानते हुए अरविंद कुमरे को निलंबित कर दिया। उन्हें बैतूल मुख्यालय के रक्षित केंद्र में भेजा गया है और इस दौरान केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। डीजीपी ने स्पष्ट कहा कि महिला संबंधी मामलों में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आगे की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया ने भी मामले की पुष्टि की और कहा कि महिला से जुड़ी शिकायतों में देरी अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैतूल पुलिस विभाग अब नई योजनाओं पर काम कर रहा है, जिसमें महिला सुरक्षा के लिए विशेष अभियान, पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिंग, महिला शिकायतों पर तुरंत FIR दर्ज करने के आदेश शामिल हैं।
महिला सुरक्षा पर नया अभियान
बैतूल में जल्द ही महिला सुरक्षा को लेकर एक विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। इसका उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। पुलिस विभाग का कहना है कि अब महिलाओं की शिकायतों को प्राथमिकता दी जाएगी और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी।
