CM ने की समीक्षा बैठक: मोहन यादव बोले- अटल प्रोग्रेस-वे से बदलेगा चंबल का भविष्य, मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मोहन यादव बोले- अटल प्रोग्रेस-वे से बदलेगा चंबल का भविष्य, मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
X
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के समग्र और क्षेत्रीय विकास में सड़कों की भूमिका सबसे अहम होती है। अटल प्रोग्रेस-वे परियोजना से चंबल अंचल को नई दिशा और रफ्तार मिलेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के समग्र और क्षेत्रीय विकास में सड़कों की भूमिका सबसे अहम होती है। अटल प्रोग्रेस-वे परियोजना से चंबल अंचल को नई दिशा और रफ्तार मिलेगी। इस एक्सप्रेस-वे के जरिए मुरैना, श्योपुर और भिंड जिले राजस्थान से निकलने वाले दिल्ली-वड़ोदरा एक्सप्रेस-वे और उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ हाईवे से सीधे जुड़ जाएंगे। इससे कोटा, मुंबई, कानपुर, लखनऊ, आगरा और दिल्ली जैसे बड़े शहरों से कनेक्टिविटी मजबूत होगी और यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मार्ग के शुरू होने से क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों, व्यापार-व्यवसाय, पर्यटन और आवागमन को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों और स्थानीय लोगों की सहमति और संतुष्टि के साथ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर परियोजना को शीघ्र पूर्ण किया जाए। यह निर्देश मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री निवास में अटल प्रोग्रेस-वे परियोजना की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पेंच राष्ट्रीय उद्यान, कान्हा टाइगर रिजर्व, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को जोड़ने वाले मार्ग को ‘टाइगर टूरिज्म कॉरिडोर’ के रूप में विकसित करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि लगभग 625 किलोमीटर लंबे इस मार्ग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश की पर्यटन संभावनाएं और मजबूत होंगी।

इस बैठक में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल और प्रमुख सचिव लोक निर्माण सुखबीर सिंह मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story