भोपाल: अशोका गार्डन नाम बदलने पर हंगामा, कांग्रेस का विरोध

अशोका गार्डन नामकरण विवाद: कांग्रेस के पार्षदों ने शुक्रवार को संभाग आयुक्त संजीव सिंह से मुलाकात कर विरोध जताया।
भोपाल: नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस के पार्षदों ने शुक्रवार को संभाग आयुक्त संजीव सिंह से मुलाकात की। उन्होंने परिषद बैठक में आसंदी से असंसदीय शब्दों के उपयोग और सम्राट अशोक के नाम पर आपत्ति जताने की शिकायत दर्ज की। पार्षदों ने बताया कि अशोका गार्डन का नाम बदलकर रागबाग करने का प्रस्ताव पास किया गया।
24 जुलाई की परिषद बैठक में दो प्रस्तावों पर जमकर हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि अशोका गार्डन के नामकरण का प्रस्ताव विभाग से नहीं आया था। कांग्रेस ने सम्राट अशोक के नाम पर बने इस क्षेत्र के नामकरण के नियमों पर सवाल उठाए, फिर भी प्रस्ताव पास कर दिया गया।
कांग्रेसी पार्षदों ने आरोप लगाया कि शहर के मुद्दों पर चर्चा के बजाय, भाजपा पार्षद देवेंद्र भार्गव ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल, कॉलेज और स्कूल का नाम बदलने का प्रस्ताव पढ़ा। इस दौरान भोपाल नवाब को गद्दार कहा गया। अध्यक्ष से असंसदीय शब्द हटाने की मांग की गई, लेकिन उन्होंने खुद आसंदी से नवाब को गद्दार कहना शुरू कर दिया।
